'मर्दो को प्यार नहीं जिस्म चाहिए' अर्जुन कपूर के इस बयान से भड़क गई थी मलाइका अरोड़ा, होने वाला था ब्रेकअप, पूरी रात हुई थी लड़ाई, फिर अर्जुन ने...
'मर्दो को प्यार नहीं जिस्म चाहिए' अर्जुन कपूर के इस बयान से भड़क गई थी मलाइका अरोड़ा, होने वाला था ब्रेकअप, पूरी रात हुई थी लड़ाई, फिर अर्जुन ने! Malaika Arora was enraged by Arjun Kapoor's statement 'Merdo ko pyar nahi jism chahiye', there was going to be a breakup, there was a fight all night, then Arjun;
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक-दूसरे को 5 साल से डेट कर रहे है. दोनों के बीच काफी समझ और प्यार है. एक दूसरे को डेट करने के लिए दोनों एक दूसरे को काफी समझते है. एक्ट्रेस मलाइका की बात करे तो वो अक्सर अपने फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती है. बता दे की दोनों अपनी बाते खुलकर मीडिया के सामने रखते है.
बता दे की एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने मर्दो को लेकर बेबाक बयान दिया था. अर्जुन ने कहा था की मर्दों को प्यार की नहीं जिस्म की जरूरत होती है. एक्टर के इस बयान के बाद एक्ट्रेस मलाइका भड़क गई थी. बता दे की कुछ समय पहले दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आ रही थी. बताया जाता है की अर्जुन की यही बात मलाइका को परेशान कर रही थी.
बताया जाता है की एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को लगने लगा की एक्टर अर्जुन कपूर उनसे प्यार नहीं करते है आए दिन पूरी रात इस चीज़ के लिए लड़ाई होती थी. फिर एक्टर ने मोर्चा संभाला और एक्ट्रेस से माफ़ी मांगी की वो दोबारा ऐसा बयान नहीं देंगे. यही नहीं अब दोनों सितारे एक दूसरे को लेकर सोच समझकर जवाब देते है.
वर्कफ़्रंट की बात करे तो अर्जुन कपूर जल्द ही 'एक विलन 2' में नजर आने वाले है. वही सुनने में आ रहा है की पहली बार एक्ट्रेस मलाइका भी OTT प्लेटफॉर्म में कदम रखने जा रही है.