सुबह उठते ही Bedroom में इस हालत में दिखे मलाइका और अर्जुन कपूर, Arjun ने धोखे से शेयर कर दी फोटो, भड़क गए लोग होने वाली पत्नी की ऐसी फोटो...
सुबह उठते ही Bedroom में इस हालत में दिखे मलाइका और अर्जुन कपूर, Arjun ने धोखे से शेयर कर दी फोटो, भड़क गए लोग होने वाली पत्नी की ऐसी फोटो! Malaika and Arjun Kapoor were seen in this condition in the bedroom as soon as they woke up in the morning, Arjun fraudulently shared the photo, such a photo of a wife getting angry;
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) हाल ही में अपने गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ मालदीप में नजर आ रही है. अर्जुन और मलाइका की कुछ प्राइवेट तस्वीरें अर्जुन कपूर ने धोखे से शेयर कर दी है.
अर्जुन कपूर ने सुबह उठते ही लिखा 'गुड मॉर्निंग'. अर्जुन कपूर ने बेडरूम में मलाइका अरोड़ा के साथ सेल्फी शेयर कर दी है. मलाइका बेहद बिंदास अंदाज में दिख रही है.
मलाइका ने अर्जुन कपूर का ब्रेकफास्ट करते हुए वीडियो भी शेयर किया है. इस दौरान अर्जुन कपूर पूरी तरह से अपने खाने में बिजी दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले अर्जुन कपूर ने साइकिलिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. अर्जुन आगे साइकिल चलात हुए वीडियो बना रहे थे वहीं उनके पीछे मलाइका आ रही थीं. वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, "जब उसे जरा भी अंदाजा ना हो कि आप उसका वीडियो बना रहे हैं. ये फोटो देख लोग भड़क गए और कहा की होने वाली पत्नी की ऐसी तस्वीरें कौन डालता है.