मुंबई 26/11 हमले में शहीद हुए NSG कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर बनी फिल्म Major रिलीज होने वाली है

Who Is Major Sandeep Unnikrishnan: मेजर फिल्म का ट्रेलर देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं

Update: 2022-05-10 12:25 GMT

Major Sandeep Unnikrishnan Film Release Date: साल 2008 में मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले को कौन भूल सकता है, और इस हमले में लोगों की जान बचाते शहीद हुए NSG कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Sandeep Unnikrishnan) के बलिदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है. अब मेजर संदीप पर एक फिल्म बनाई गई है जिसका नाम है 'मेजर' (Major) .फिल्म का ट्रेलर आउट हो गया है और जिसे  देखने पर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 

Major film का ट्रेलर देखकर दिल दुखता है, पाकिस्तान ने 26/11 हमले में जो जख्म भारत को दिए वो ताजा हो जाते हैं. इसी के साथ देश ने जिस वीर योद्धा NSG कमांडों मेजर संदीप उन्नीकृष्णन को खो दिया था वो पल याद आने लगता है. मेजर फिल्म के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि इसे बॉलीवुड ने नहीं बनाया है। फिल्म 100% साऊथ इंडस्ट्री में बनी है और ट्रेलर देखकर ही पता चल जाता है कि फिल्म मेकर्स ने क्या कमाल की फिल्म बनाई है. 

कौन थे मेजर संदीप उन्नीकृष्णन 

Who was Major Sandeep Unnikrishnan: मेजर संदीप उन्नीकृष्णन एक पराक्रमी NSG कमांडो थे (NSG Commando Major Sandeep Unnikrishnan) मेजर संदीप नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स के 51 स्पेशल एक्शन ग्रुप में कमांडो थे. मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का जन्म 15 मार्च 1977 में केरल के कोजहिकोडे में हुआ था. वो बचपन से ही इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे और उन्होंने अपने सपने को पूरा भी किया।


भारत माता की रक्षा की शपथ लेने वाले मेजर संदीप उन्नीकृष्णन एक पेशनेट सोल्जर थे. साल 2018 में जब मुंबई के होटल ताज में पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला कर वहां मौजूद लोगों को बंदी बना लिया था. तब पुलिस का कोई कंट्रोल नहीं रह गया था. तब सरकार ने NSG कमांडों की टुकड़ी को ऑपरेशन में ताज होटल के अंदर भेजा था. 


जहां NSG कमेंडोंस ने मोर्चा संभाला और एक-एक आतंकी को 72 हूरों के पास पहुंचा दिया। लेकिन अपने साथियों की जान बचाते हुए मेजर संदीप आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर 2 दिन बाद होटल से बाहर निकाला जा सका था.  उस दिन पूरा देश रोया था. 

मेजर संदीप ने कई लड़ाइयां लड़ी थीं 

Major Sandeep Unnikrishnan's Battles: मेजर संदीप उन्नीकृष्णन एक योद्धा थे. उन्होंने ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन पराक्रम, ऑपरेशन रक्षक, काउंटर इंसर्जेन्सी और ऑपरेशन ब्लैक टोर्नेडो में दुश्मनों को ठिकाने लगाया था 

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के अवार्ड 

Major Sandeep Unnikrishnan's Award: मेजर संदीप उन्नीकृष्णन को अशोक चक्र, ऑपरेशन पराक्रम मेडल, स्पेशल सर्विस मेडल, सैन्य सेवा मेडल, हाई-एल्टीट्यूड सर्विस मेडल और 9 इयर्स लॉन्ग सर्विस मेडल से सम्मानित किया गया था. उनकी शहादत के बाद साल 2009 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें अशोक चक्र से नवाजा गया था. 

मेजर फिल्म कब रिलीज होगी 

Major Film Release Date: मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन और पराक्रम पर आधारित फिल्म 'मेजर' इसी साल 3 जून के दिन सिनेमाहॉल्स में रिलीज होने वाली है  

मेजर संदीप का रोल कौन कर रहा है 


Major Film cast: फिल्म में अदिवि सेष (Adivi Sesh) मेजर संदीप का रोल कर रहे हैं. इस फिल्म में उन्हें इस लिए भी चुना गया है क्योंकि उनका चेहरा मेजर संदीप की याद दिलाता है. इसके अलावा मेजर फिल्म की कास्ट में साई मांजरेकर, प्रकाश राज, मुरली शर्मा, शोभिता धूलिपाला जैसे एक्टर्स हैं. 

Major Film Director: मेजर फिल्म के डायरेक्टर सशी किरण टिक्का (Sashi Kiran Tikka) हैं जो तेगलु फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म मेकर हैं. 

Major Film Budget: मेजर फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए है. 

Major Film Hindi Trailer 

Full View


Tags:    

Similar News