Mahesh Babu Fees: आखिर कितना पैसा लेते हैं महेश बाबू की उन्हें बॉलीवुड अफोर्ड नहीं कर पा रहा, जानें

Mahesh Babu Fees: टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) आए दिनों अपने स्वैग और अपनी उम्र को मात देने वाली स्टाइलिश लुक्स को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं,;

Update: 2022-05-13 12:43 GMT

Mahesh Babu Fees: टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) आए दिनों अपने स्वैग और अपनी उम्र को मात देने वाली स्टाइलिश लुक्स को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं, वे टॉलीवुड इंडस्ट्री (Tollywood Industry) के सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं, हाल ही में कुछ दिन पहले उन्होंने बॉलीवुड को लेकर एक बयान दिया था जो की इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है- "उन्होंने कहा की बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है" इस बयान के बाद बॉलीवुड तथा सोशल मीडिया (Social) में उन्होंने हड़कंप मचा दिया है। वहीं देशभर के लोग जिसमे उनके फैंस भी शामिल हैं यह जाननें के लिए व्याकुल हो उठें हैं की आखिर महेश बाबू की कमाई कितनी हैं (Mahesh Babu Fees)? फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं महेश बाबू? तो आइये जानते हैं की महेश बाबू एक फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं- 

साउथ इंडस्ट्री के जानेमाने दिग्गज कलाकार महेश बाबू, वे एक फिल्म के लिए 30 से 50 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं, इसके बावजूद वे फिल्म के प्रोजेक्ट को सुनकर फीस तय करते हैं, उनके बताये अनुसार उन्हें बॉलीवुड से अच्छे ऑफर मिल रहें हैं, लेकिन वे हमेशा से बॉलीवुड (Bollywood) में काम करने से बचते रहें हैं, जो की उनकी व्यक्तिगत पसंद हैं। महेश बाबू ने कहा था - बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर पायेगा, जिसपर बॉलीवुड और लोगों के द्वारा मिलीजुली प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली हैं। 

इसके साथ ही उन्होंने आगें कहा कि- 'जो मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते हैं मैं वहां कैसे काम करूं. मैं मेरा समय खराब नहीं करना चाहता हूं. मैं जहां काम करता हूं (South Industry) मुझे उससे बहुत प्यार और सम्मान मिला है. मैं हमेशा से बड़ी फिल्म करना चाहता था और एक बड़ा इंसान बनना चाहता था. मेरा ये सपना भी सच हो गया है. मैं किसी खुशकिस्मत से कम नहीं हूं'. 

Tags:    

Similar News