करीना कपूर के पीठ में दिखा 'लव बाइट जैसे मार्क', यूजर्स ने कहा- 51 साल के सैफ में है इतनी ताक़त....ऐसी कोमल त्वचा पर...

करीना कपूर के पीठ में दिखा 'लव बाइट जैसे मार्क', यूजर्स ने कहा- 51 साल के सैफ में है इतनी ताक़त....ऐसी कोमल त्वचा पर..!'Love bite like mark' seen in Kareena Kapoor's back, users said - 51 year old Saif has so much power ... on such soft skin;

Update: 2022-07-05 11:55 GMT

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. Saif Ali Khan और Kareena Kapoor Khan के उम्र में लगभग 10 साल का अंतर् है. बावजूद इसके सितारों में प्यार की कोई कमी नहीं है. बॉलीवुड के जितने भी बड़े सितारे है वो सभी कैमरे की नजर से बचते रहते है. लेकिन कहा जाता है कि कैमरों से कुछ नहीं छिपता!

बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ ऐसे फोटोज कई बार सामने आ जाते हैं, जिनमें अनचाही चीजें नजर आ जाती हैं. आपको कुछ ऐसे ही फोटोज के बारे में बता रहे हैं, जिनमें मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर के कथित लव बाइट्स नजर आए. 

करीना कपूर खान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं. इनमें एक्ट्रेस ने बैकलैस ड्रेस पहनी हुई थी. फैंस को एक्ट्रेस की बैक पर लव बाइट जैसे मार्क दिखाई दिए. रिपोर्ट्स के अनुसार उन दिनों करीना, सैफ को डेट कर रहीं थीं. उसी दिन सैफ के बॉडी पर भी ऐसा ही कुछ मार्क दिखाया दिया था. अब ये फोटो एक बार तेजी से वायरल हो रही है. लव बाइट जैसे मार्क दिखने के बाद यूजर्स ने करीना से कहा की 51 साल के सैफ में इतनी ताक़त है. ऐसी कोमल त्वचा पर दाग बना दिया. 

Tags:    

Similar News