जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सलमान खान ने कहा, 'दुबई ज्यादा सेफ, भारत में प्रॉब्लम है'

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. सलमान खान दुबई को भारत की अपेक्षा ज्यादा सेफ मानते हैं.;

Update: 2023-05-01 06:15 GMT

पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेता की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. अब भाईजान सलमान खान ने इस बारे में रिएक्ट किया है. उन्होंने दुबई में एक इंटरव्यू में कहा, "दुबई एकदम सेफ है, पर इंडिया में दिक्कत है. मुझे जो भी करने के लिए कहा जा रहा है, मैं कर रहा हूँ, लेकिन बहुत ही सावधानी से."

बता दें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल में बंद होने के बावजूद एक टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान खान को मौक़ा मिलते ही जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. सलमान खान को मुंबई पुलिस की तरफ से Y केटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है. साथ ही सलमान खान बुलेट प्रूफ कार और ढेर सारे गन मैन्स के साये में आवागमन कर रहें हैं.

खुलकर साइकिल नहीं चला पा रहा हूँ

सलमान खान अक्सर मुंबई की सड़को में साइकिल चलाते हुए देखे जाते हैं. लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें सबसे बड़ी समस्या अब साइकिल न चला पाने को लेकर है. हाल ही में खान ने आप की अदालत में रजत शर्मा के सवालों के जवाब दिए. इस शो में रजत शर्मा से सलमान खान ने सिक्योरिटी को लेकर कहा, "इनसिक्योर होने से ज्यादा बेहतर होता है कि सिक्योरिटी मिल जाय. हाँ, सिक्योरिटी है. लेकिन मैं खुलकर सड़क में साइकिलिंग नहीं कर पा रहा हूं. मैं कही भी अकेले नहीं जा सकता. और सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं तो वहां बहुत सारी सिक्योरिटी हो जाती है. 

सलमान खान ने आगे कहा, मेरे साथ, मेरे आगे-पीछे जो गाड़ियां होती हैं, उनसे बाकी लोग काफी परेशान होते हैं. सब मुझे लुक टाइप देते हैं. मेरे बेचारे फैंस. मुझे धमकी मिलने के बाद ये सिक्योरिटी मिली है. मैं वह सब कर रहा हूं, जो मुझे करने के लिए कहा जाता है. मुझे सावधानी बरतनी पड़ेगी, बहुत ज्यादा. 

दुबई टोटली सेफ है, इंडिया में प्रोब्लम है

सलमान खान ने कहा, "मैं जहां भी जा रहा हू, सिक्योरिटी के साथ जा रहा हूँ. लेकिन यहाँ (दुबई) में किसी भी चीज की जरुरत नहीं है, यहाँ पर टोटली सेफ है. इंडिया के अंदर थोड़ा सा प्रॉब्लम है. मैं जानता हूँ, जो होने वाला है, वह होकर रहेगा."

"लेकिन मुझे भरोसा है की कहीं न कहीं ऊपरवाला है. अब ऐसा भी नहीं है की मैं खुलेआम घूमने लगूं, ऐसा नहीं है. मेरे आसपास अब बहुत सारे 'शेरा' होते हैं. बहुत साड़ी बंदूके आसपास होती हैं, जिनसे मैं खुद डरा हुआ हूं."

Tags:    

Similar News