पैसो के लिए सुष्मिता कर रही ललित मोदी को डेट, इतनी सारी लक्जरी गाड़ियां और बंगले की मालिकन होंगी एक्ट्रेस, बॉलीवुड को अलविदा कह लंदन होगी शिफ्ट

पैसो के लिए सुष्मिता कर रही ललित मोदी को डेट, इतनी सारी लक्जरी गाड़ियां और बंगले की मालिकन होंगी एक्ट्रेस, बॉलीवुड को अलविदा कह लंदन होगी शिफ्ट ! Lalit Modi is dating Sushmita for money, the actress will own so many luxury cars and bungalows, will shift to London saying goodbye to Bollywood;

Update: 2022-07-15 15:40 GMT

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) इन दिनों सोशल मीडिया में छाए हुए है. आपको बता दे की ललित मोदी ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) संग अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया है. वही इसके बाद उन्होंने सुष्मिता के साथ फोटो को वायरल कर दिया. 

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट के साथ सुष्मिता ने एक फोटो भी शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस के साथ ललित मोदी तो नहीं, लेकिन अपनी दोनों बेटियां संग नजर आ रही हैं. इसके साथ ही एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है.



इस फोटो के साथ सुष्मिता सेन ने ललित मोदी (Lalit Modi) संग अपने रिलेशनशिप..शादी की अटकलों और सगाई की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- 'मैं उस जगह हूं जहां पर सिर्फ खुशियां ही खुशियां हैं. शादी नहीं की है...अंगूठी भी नहीं है...बिना किसी शर्त के चारों तरफ बस प्यार ही प्यार है. मैंने अब आपको क्लैरिफिकेशन दे दिया है...अब अपनी लाइफ और काम पर फोकस करो. मेरी खुशी को हमेशा शेयर करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. आप सभी को बहुत प्यार करती हूं.'

दरअसल, ललित मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 14 जुलाई को रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर लिखा था- 'लंदन, मालदीव और सारडीनिया में परिवार संग पर बिताए. मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन के साथ. एक नई शुरुआत फाइनली.



वही लोगो की माने तो ये सब एक्ट्रेस ने पैसो के लिए किया है. कई यूजर्स ये भी बोल रह है की एक्ट्रेस अब बॉलीवुड को छोड़ लंदन में शिफ्ट होने जा रही है. बता दे की ललित मोदी के पास Ferrari 488 Pista Spider जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ है. ऐसे ही इनके पास महंगी गाड़ियों की 10 से ज्यादा कतरे है. यही नहीं ललित के पास कई आलिशान बगले भी है. जिसकी मालिकन एक्ट्रेस सुष्मिता होंगी. 


Tags:    

Similar News