Lal Singh Chadha Trailer रिलीज होने वाला है, लाल सिंह चड्ढा कब रिलीज होगी
Lal Singh Chadha Trailer: लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर को IPL 2022 के फाइनल्स के दौरान लॉन्च किया जाएगा;
लाल सिंह चड्ढा: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म Lal Singh Chadha इसी साल रिलीज होने वाली है, फिल्म का पोस्टर तो काफी समय पहले ही आउट हो गया था लेकिन अब लाल सिंह चड्ढा का पहला ट्रेलर रिलीज होने वाला है.
आमिर खान और लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स अपनी फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने वाले हैं। पिंकविला की आमिर खान अपनी फिल्म के ट्रेलर को IPL 2022 के फाइनल्स के बाद एक भव्य कार्यक्रम के दौरान लॉन्च करेंगे। यह समारोह 29 मई, 2022 को आयोजित किया जाएगा। अगर IPL Finals के दिन लाल सिंह चड्ढा फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाता है तो ये पहली बार होगा जब किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया हो.
लाल सिंह चड्ढा कैसी फिल्म होगी
साल 1994 में हॉलीवुड में एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था Forest Gump, ऐसा कोई सिनेमा लवर नहीं होगा जिसने फारेस्ट गंप न देखी हो, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा उसी फिल्म की हिंदी रीमेक है. लोगों को लाल सिंह चड्ढा में वही देखने को मिलेगा जो फारेस्ट गंप में देखने को मिला था. क्योंकि फारेस्ट गंप एक क्लासिक कल्ट फिल्म है तो लाल सिंह चड्ढा भी देखने में अच्छी लगेगी।
Laal Singh Chaddha Trailer Release Date:
ऐसा अनुमान है कि लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर 29 मई 2022 के दिन यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जाएगा
Laal Singh Chaddha Release Date:
आमिर खान, नागा चैतन्य, करीना कपूर, शरमन जोशी की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 के दिन दुनियाभर के हज़रों स्क्रीन में रिलीज होगी
क्या लाल सिंह चड्ढा में सलमान खान और शाहरुख खान भी हैं
Are Salman And Shahrukh In Laal Singh Chadha: हां बिलकुल हैं. लाल सिंह चड्ढा में सलमान खान और शाहरुख़ खान भी नज़र आएंगे लेकिन सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस के रूप में.