Kesariya Full Song: ब्रह्मास्त्र फिल्म का सॉन्ग 'केसरिया तेरा इश्क़' रिलीज हो गया, यहां सुने गाना

Kesariya Full Song Download: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फैंटसी फिल्म Brahmastra का मोस्ट अवेटेड गाना केसरिया लॉन्च हो गया;

Update: 2022-07-17 08:15 GMT

Brahmastra Kesariya Full Song Download: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म Brahmastra का टीजर देखकर आप आप बावले हो ही गए होंगे, अब इस फिल्म का सबसे खूबसूरत गाना केसरिया नया लव एंथम बन गया है. ब्रह्मास्त्र की टीम ने रणबीर और आलिया की शादी में 'Kesariya Tera Ishq' गाने का टीजर लॉन्च किया था। केसरिया गाने के सिर्फ 30 सेकेंड की धुन और अल्फ़ाज़ लोगों के दिल को छु गई है. हर इंसान के मुँह में सिर्फ "केसरिया तेरा इश्क़ है पिया' गाना सुनाई दे रहा है. 

अब ब्रह्मास्त्र फिल्म के केसरिया गाने का फुल वर्जन लॉन्च हो गया है है. फिल्म के मेकर्स ने  Brahmastra Kesariya Full Song रिलीज कर लिया है और सिर्फ एक घंटे में 10 लाख से ज़्यादा लोगों ने इस गाने को यूट्यूब में देख लिया है 

ब्रह्मास्त्र का केसरिया सॉन्ग 

Brahmastra Kesariya Full Song Download: ब्रह्मास्त्र का लव एंथम केसरिया तेरा इश्क़ है पिया गाना 17 जुलाई के लिए रिलीज कर दिया गया है। आप इस गाने के पूरे वर्जन को आराम से दिल थाम के सुन सकते हैं. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गया है. 

Full View


ब्रह्मास्त्र कब रिलीज होगी 

Brahmastra Release Date: ब्रह्मास्त्र फिल्म इसी साल सितमंबर में रिलीज होने वाली है, इस फिल्म का कांसेप्ट काफी अलग है और हिन्दू माइथॉलजी से जुड़ा है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन के अलावा, शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का भी अहम रोल है. यह फिल्म के ट्राइलॉजी है मतलब इसके तीन पार्ट बनेंगे। पहले पार्ट का नाम Brahmastra: Shiva है। वैसे ब्रह्मास्त्र कमाई के मामले में RRR का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.  


ब्रह्मास्त्र फिल्म के बारे में A To Z फूल डिटेल में समझने के हमने कई धांसू आर्टिकल बनाने हैं इधर फट से क्लिक करो और झट से दूसरे आर्टिकल में पहुंचो 

 


Tags:    

Similar News