मेहंदी की रस्म में झूमकर नाचती दिखी कटरीना, देखिए वायरल फोटो

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) की शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच होने को है।;

Update: 2021-12-08 09:08 GMT

Vicky Kaushal and Katrina kaif wedding: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) की शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच होने को है। वही आज कैटरीना की मेहंदी सेरेमनी रखी गई है। मेहंदी में शरीक होने के लिए बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी हस्तियां जयपुर (Jaipur) रवाना हो चुकी है। खुद विक्की और कैटरीना (Vicky and Katrina) भी बीती शाम को एयरपोर्ट पर देखे गए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के होटल में पहुंचते ही होटल मैनेजमेंट की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कैटरीना जैसे ही होटल के अंदर पहुंची जमकर आतिशबाजी होने लगी। अब सोशल मीडिया पर पर कैटरीना की मेहंदी सेरेमनी (Mehndi Ceremony) की तस्वीरें जमकर वायरल होने लगी है।

सोशल मीडिया (social media) पर कुछ चुनिंदा तस्वीरें आई है, जिसे देखकर लोगो का कहना है कि ये तस्वीरें कैटरीना की मेहंदी की रस्म की है। अपनी मेहंदी सेरेमनी में कैटरीना झूमती हुई दिखाई दे रही है। जबकि ये तस्वीरें एक एड शूट की है, जिसे फैंस मेहंदी की फोटो बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।

कैटरीना और विक्की की शादी में किसी भी फोटोग्राफर को फोटो खींचने की सख्त मनाही है। इतना ही नहीं शादी में शरीक होने वाले मेहमानों को फोन तक ना ले जाने की परमिशन नहीं है। सोमवार दोपहर से कैटरीना के भाई बहन और करीबी दोस्तों आज जयपुर में आना जाना शुरू हो गया है। शादी में बॉलीवुड के 10 बड़े सेलिब्रिटी शिरकत करने वाले है।

विक्की और कैटरीना की शादी में मेहमानों की लग्जरी टेंट में ठहरने की व्यवस्था की गई है। सुविधा वीवीआइपी गेस्ट को ही मुहैया होगी। खबर है कि वेडिंग प्लानर्स ने वीवीआईपी के लिए 10 लग्जरी रखने की योजना तैयार की है। इन लग्जरी टेंट की एक रात की शुरुआती कीमत कम से कम 70 हजार तक होती है।

कैटरीना और विक्की की शादी में शरीक होने वाले लोगों को वेडिंग प्लानर्स की तरफ से कोड दिए जाएंगे। और इस कोड का पता सिर्फ होटल के स्टाफ को ही होगा। इनकी शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai madhopur) में होगी।

Tags:    

Similar News