फिल्मफेयर अवार्ड्स में The Kashmir Files को 8 नॉमिनेशन मिले, फिर भी विवेक अग्निहोत्री ने Filmfare Awards को Boycott कर दिया
The Kashmir Files 8 nominations Filmfare Awards Vivek Agnihotri: द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि मुझे एक भी अवार्ड से मतलब नहीं है
Vivek Agnihotri The Kashmir Files Filmfare Awards 8 nominations: फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 नॉमिनेशंस (Filmfare Awards 2023 Nomination) में 2022 में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले (The Kashmir Files Got 8 Nominations) मिले हैं. अनुपम खैर को बेस्ट एक्टर के लिए और विवेक अग्निहोत्री को बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले जैसे नॉमिनेशन मिले हैं. लेकिन निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्मफेयर अवार्ड्स का बॉयकॉट कर दिया (Vivek Ranjan Agnihotri boycotted the Filmfare Awards) है.
विवेक अग्निहोत्री कहते हैं कि उन्हें नॉमिनेशन से भी कोई मतलब नहीं है और अगर उन्हें कोई अवार्ड मिलता है तो उससे भी कोई लेना देना नहीं है. मुझे अवार्ड नहीं चाहिए और ना ही मैं कोई अवार्ड लेने के लिए जाऊंगा
विवेक अग्निहोत्री फिल्मफेयर अवार्ड क्यों बॉयकॉट कर रहे
किसी भी फिल्म निर्देशक के लिए फिल्मफेयर अवार्ड में नॉमिनेट होना और अवार्ड हासिल करना सबसे बड़ी अचीवमेंट मानी जाती है. जिनके पास फिल्मफेयर अवार्ड होते हैं उन्हें दिग्गज कलाकार माना जाता है. विवेक रंजन की फिल्म को एक दो नहीं 8 कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन मिला है जो कोई आम बात नहीं है. ऐसे में कम से कम The Kashmir Files को 3 से 4 अवार्ड्स मिलने पक्के हैं. फिर भी विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म फेयर का बॉयकॉट कर दिया है. ऐसा इस लिए क्योंकि अगर वो अवार्ड लेने जाते तो दोगले कहला जाते
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा-
मुझे मीडिया से मालूम हुआ कि मेरी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को फिल्म फेयर अवार्ड में 8 नॉमिनेशन मिले हैं. मैं ऐसे एंटी सिनेमा अवार्ड का पार्ट बनने से इनकार करता हूं.
फिल्म फेयर के अनुसार स्टार के अलावा दूसरा किसी का चेहरा नहीं है. कोई मैटर ही नहीं करता। फिल्मफेयर में चापलूस और अनैतिक दुनिया में मास्टर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और सूरज बड़जात्या के कोई चेहरे ही नहीं है. संजय भंसाली आलिया भट्ट और सूरज अमिताभ बच्चन जैसे दिखते हैं. अनीस बज्मी कार्तिक आर्यन जैसे दिखते हैं. ऐसा नहीं है कि एक फिल्म मेकर की डिग्रिटी फिल्मफेयर अवार्ड से आती है. लेकिन यह अपमानजनक सिस्टम बंद होना चाहिए
उन्होंने आगे लिखा- मैं ऐसे सिस्टम का पार्ट बनने से इनकार करता हूं जो राइटर्स, डायरेक्टर्स और बाकी क्रू मेंबर्स को स्टार के गुलाम की तरह ट्रीट करते हैं. जो अवार्ड जीतेंगे उन्हें मेरी शुभकामनाएं, और जो नहीं जीतेंगे उन्हें मेरी ज़्यादा शुभकामनाएं। अच्छी बात तो ये है कि धीरे-धीरे पैरलल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्टैंड ले रही है.
विवेक ने आगे लिखा कि वो बॉलीवुड के ऐसे चापलूस और भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ विरोध दर्ज करवाने के लिए अपना कोई अवॉर्ड नहीं लेंगे