Karthikeya 3 Release Date: कार्तिकेय 3 कब रिलीज होगी? पता चल गया

Karthikeya 3 release: कार्तिकेय पार्ट 3 (Karthikeya Part 3 ) की शूटिंग 3D में होगी;

Update: 2023-08-02 05:45 GMT

Karthikeya Part 3 Release Date: साल 2022 की सबसे सफल फिल्मों में से एक कार्तिकेय 2 को लेकर अबतक हाइप बना हुआ है. यह ऐसी पहली फिल्म थी जिसका ट्रेलर इस्कॉन मंदिर से लॉन्च किया गया था. फैंटसी एक्शन, एडवेंचर फिल्म कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2 ) को पब्लिक से बहुत प्यार मिला। इसी के साथ अब मेकर्स ने इसका तीसरा पार्ट यानी कार्तिकेय 3 (Karthikeya 3) बनाने का फैसला किया है. 

कार्तिकेय 2 ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस में बंपर कलेक्शन किया बल्कि OTT में भी इतिहास रचने का काम किया है. कार्तिकेय 2 जनता से सीधा कांटेक्ट करती है क्योंकि यह श्री कृष्ण की नगरी द्वारिका  से जुडी हुई है. फिल्म में समुद्र के अंदर डूब चुकी द्वारिका की कहानी इस फिल्म में बताई गई है. कम बजट होने के बाद भी अच्छे VFX इस फिल्म को शानदार बना देते हैं 

कार्तिकेय 2 बजट और कलेक्शन 

Karthikeya 2 Budget And Collection: इस फिल्म का बजट सिर्फ 15 करोड़ ररुपए था, और मेकर्स को भी इससे 30-35 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद थी मगर उन्हें उम्मीद से ज़्यादा कलेक्शन मिला। कार्तिकेय 2 ने 120 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. और ब्लॉक बस्टर फिल्म बन गई. 

कार्तिकेय 3 कब रिलीज होगी 

कार्तिकेय 2 के लीड एक्टर ने DB को दिए इंटरव्यू में बताया है कि अब कार्तिकेय फ्रैंचाइज़ी मजबूत हो गई है. फफिल्म के अगले पार्ट के लिए प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है. स्क्रिप्ट के हिसाब से बजट बनाया जाएगा जो 50 करोड़ तक का भी हो सकता है. उन्होंने बताया कि इस बार और अच्छी कहानी और बेहतर CGI का इस्तेमाल किया जाएगा ये फिल्म 3D कैमरा से शूट होगी। बता दें कि कार्तिकेय 2 के पहले रिलीज हुई कार्तिकेय 1 का बजट सिर्फ 5 करोड़ रुपए था. 

कार्तिकेय 3 रिलीज डेट 

Karthikeya 3 Release Date: ये फिल्म 2023  के लास्ट मंथ से शूट होनी शुरू होगी जिसे रिलीज साल 2024 में किया जाएगा 



Tags:    

Similar News