Karthikeya 2 Release Date: कार्तिकेय 2, जो समुद्र में डूबी श्री कृष्ण की नगरी द्वारका के रहस्य से पर्दा उठाती है
Karthikeya 2 Release Date: कार्तिकेय 2 फिल्म का टीजर वृन्दावन के ISCON मंदिर से रिलीज किया गया है, यह पहला मौका है जब किसी फिल्म का टीजर मंदिर से लॉन्च हुआ है;
Karthikeya 2 Release Date: केजीफ और RRR के बाद अब एक नई धांसू साऊथ सिनेमा की फिल्म आ रही है. मूवी का नाम है "कार्तिकेय 2" (Karthikeya 2). इस फिल्म में भगवान श्री कृष्ण की नगरी द्वारिका के रहस्यों से पर्दा उठेगा। आपको मालूम होगा कि द्वापरयुग में द्वारीका नगरी समुद्र में डूब गई थी. अब उसी समुद्र में डूबी हुई श्री कृष्ण की नगरी द्वारिका के रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए कार्तिकेय 2 फिल्म रिलीज होने वाली है
कार्तिकेय 2 का टीजर लॉन्च हो गया है, खास बात ये है कई Karthikeya 2 Teaser को यूपी की पवित्र नगरी वृन्दावन में मौजूद ISCON Temple से लॉन्च किया गया है. सिनेमा इंडस्ट्री के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी फिल्म के टीजर को मंदिर से रिलीज किया गया है. कार्तिकेय 2 का टीजर इस्कॉन टेम्पल से इसी लिए लॉन्च हुआ है क्योंकि फिल्म की कहानी भगवान श्री कृष्ण के इर्द-गिर्द घूमती है.
गौरतलब है कि अब हिंदी सुनने वाली जनता को भी साऊथ की फ़िल्में ज़्यादा पसंद आ रही हैं. साऊथ सिनेमा के मेकर्स और एक्टर्स हिन्दू धर्म और देवी-देवताओं का मजाक नहीं उड़ाते बल्कि उनकी महिमा दर्शाते हैं. जबकि बॉलीवुड में ठीक इसका उल्टा होता है. इसी लिए अब साऊथ फिल्म का क्रेज बढ़ रहा है.
Karthikeya 2 Teaser Review
कार्तिकेय 2 फिल्म के सुपर नैचुरल मिस्त्री थ्रिल फिल्म है. इसका पहला पार्ट कार्तिकेय साल 2014 में आया था लेकिन हिंदी ऑडिएंस से इतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई थी. लेकिन अब साऊथ सिनेमा का जादू पूरी दुनिया में छा गया है.
कार्तिकेय 2 का टीजर देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं, शानदार VFX और जबरजस्त साउंड इफेक्ट्स सहित बैकग्राउंड म्यूसिक आपको बांधे रखता है. फिल्म के टीजर की शरुआत भव्य दृश्यों से शुरू होती है.
- Karthikeya 2 Cast: Nikhil Siddharth, Anupama Parameswaran, Anupam Kher, Viva Harsha, Adithya
- Karthikeya 2 Director: Chandoo Mondeti
- Karthikeya 2 Producer: Abhishek Agarwal TG Vishwa Prasad
- Karthikeya 2 Budget: 30 करोड़
कार्तिकेय 2 में तेलगु स्टार निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरम के साथ अनुपम खेर भी है. इस फिल्म का डायरेक्शन चंदू मोंडेति ने किया है और उन्होंने ही फिल्म की कहानी लिखी है. जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल हैं जिन्होंने कश्मीर फाइल्स को प्रोड्यूस किया है.
कार्तिकेय 2 की कहानी
Karthikeya 2 Story: कार्तिकेय फिल्म की कहानी श्री कृष्ण की समुद्र में डूब चुकी द्वारिका नगरी पर बेस्ड है, फिल्म का हीरो इसी नगरी के रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए खोज पर निकलता है, जहां दुनिया के सामने द्वारिका का सच बाहर लाने के खिलाफ खड़े माफिया उसे रोकने की कोशिश करते हैं. फिल्म में धर्म, इतिहास, अध्यात्म और मॉर्डन साइंस के साथ मिस्ट्री को बेहतरीन तरीके से परोसा गया है।
कार्तिकेय 2 कब रिलीज होगी
Karthikeya 2 Release Date: कार्तिकेय 2 इसी साल 12 अगस्त के दिन कई भाषाओँ में फिल्म रिलीज होगी