Kareena Kapoor ने पहने ऐसे कपड़े की सास के सामने होना पड़ा शर्मिंदा
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का अंदाज ही सबसे जुदा है। यही वजह को अभिनेत्री के ड्रेसिंग सेंस को लोग बेहद पसंद करते है।;
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena kapoor) का अंदाज ही सबसे जुदा है। यही वजह को अभिनेत्री के ड्रेसिंग सेंस (Dressing sense) को लोग बेहद पसंद करते है। वही अभिनेत्री भी समय - समय पर अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती है। लेकिन अभिनेत्री ने इस बार कुछ ऐसा आउटफिट ट्राई किया जिससे उनको शर्मिंदगी उठानी पड़ गई। इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं किस कदर बेबो ने खुद को उफ मोमेंट से बचने का प्रयास किया।
स्टाइलिश आउटफिट करीना नजर आई (Stylish outfit Kareena appeared)
असल में ,करीना कपूर ,सोहा अली खान के साथ अभिनेता पति सैफ अली खान के साथ पटौदी खानदान के अन्य सदस्यों ने इस इवेंट में शिरकत की। करीना अपने स्टाइलिश आउटफिट रेड कलर की डीप नेक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थी। लेकिन उनको अपने ड्रेस के कारण कुछ दिक्कत का सामना भी करना पड़ा। वो पूरे इवेंट में ऊप्स मोमेंट को हैंडल करने में लगी रही।
हेयर कट के जरिए उफ मोमेंट से बचने का प्रयास किया (Tried to avoid oops moment through hair cut)
इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि करीना कैसे अनकंफर्टेबल दिख रही है। वह बात करने के दौरान बार बार अपने बाल पर हाथ फेरते हुए छिपाने की कोशिश कर रही। बस इतना ही नहीं, इवेंट के अंत में जब पूरी फैमिली के साथ तस्वीर क्लिक करवाने की बारी आई तो ऐसे में करीना ने अपने कैरीकेचर से ड्रेस के कट को छुपाने का प्रयास किया।
करीना की आने वाली फिल्में (kareena upcoming movies)
वर्क फ्रंट का जिक्र करे तो करीना कपूर बेहद ही जल्द फिल्म 'लाल सिंह चड्डा ' में दिखाई देगी वैसे तो ये फिल्म कबका रिलीज हों जाती लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसकी शूटिंग में अटखले आने लगी थी। बता दे के ये फिल्म असल में मूवी हॉलीवुड 'द फोरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है इसका निर्देशन का जिक्र करे तो इसे अद्वैत चंदन ने किया है। वही करीना कपूर ने इससे पहले इरफान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में दिखाई पड़ी थी।