करण कुंद्रा ने बताई शादी के पहले फर्स्ट नाईट की कहानी, कहा- तेजस्वी प्रकाश बेडरूम में मेरे ऊपर थी, और मै नीचे...फिर रातभर उसने मेरी हालत...पूरी रात खेलते है गेम
करण कुंद्रा ने बताई शादी के पहले फर्स्ट नाईट की कहानी, कहा- तेजस्वी प्रकाश बेडरूम में मेरे ऊपर थी, और मै नीचे...फिर रातभर उसने मेरी हालत...पूरी रात खेलते है गेम ! Karan Kundrra told the story of the first night before marriage, said- Tejashwi light was above me in the bedroom, and I was down ... then he kept my condition throughout the night ... play the game all night;
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रिएलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Upp) में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) जेलर बने थे वहीं उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) वॉर्डन के तौर पर शामिल हुईं थी. बता दे की शो में करण कुंद्रा ने अपना बेडरूम सीक्रेट खोल दिया था.
तेजस्वी ने ये कहा था
तेजस्वी प्रकाश ने बताया की करण मेरे अलावा किसी को और को पसंद करता है तो वो है उनका फोन. वह हमेशा फोन पर बिजी रहते हैं, जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है. इसके जवाब में करण कहते हैं, 'मैं फोन पर भी तेजस्वी को ही देखता हूं'
करण ने खोल दिए बेडरूम सीक्रेट
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश से पूछती हैं कि आप दोनों में कौन टॉप पर रहना पसंद करता है? मैं गेम की बात कर रही हू. इस पर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) कहते हैं, 'तेजस्वी (Tejasswi Prakash) हमेशा टॉप पर रहती हैं और मैं गेम की बात नहीं कर रहा हूं'. उनकी ये बात सुनकर तेजस्वी शर्म के मारे लाल हो जाती हैं. वही करण आगे कहते है. की हम रातभर गेम खेलते है. जो आप समझ रही है वही वाला गेम. तेजश्वी हमेशा परेशान करती है.