Kantara 2 Shooting Start Date: कांतारा 2 की शूटिंग कब शुरू होगी, मालूम चल गया

Kantara 2 Shooting: ऋषभ शेट्टी ने कांतारा 2 की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है, बहुत जल्द केरल के जंगल में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी;

Update: 2023-06-14 13:38 GMT
Kantara 2 Shooting Start Date: कांतारा 2 की शूटिंग कब शुरू होगी, मालूम चल गया
  • whatsapp icon

Kantara 2 Shooting Start Date: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म कांतारा का प्रीक्वल बनने जा रहा है. प्रीक्वल बोले तो पिछली कहानी पर बेस्ड फिल्म। यानी आपने जो कांतारा देखी है वही पार्ट 2  है अब जो रिलीज होगी असली में वही कांतारा 1 होगी। थोड़ा कन्फ्यूजन हुआ ना? कन्फ्यूजन को छोड़िये मेन बात समझिये, जो ये है कि कांतारा प्रिकल की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है 

कांतारा 2 की शूटिंग कब शुरू होगी 

ऋषभ शेट्टी ने कांतारा 2 की स्क्रिप्ट फाइनल कर दी है. यानी उन्होंने अपनी स्टोरी राइटिंग का काम पूरा कर दिया है. इस बार कांतारा  की पिछली कहानी दिखाई जाएगी। जिसमे पंजुरली देव के बारे में डिटेल में बताया जाएगा। कांतारा प्रीक्वल से ऋषभ शेट्टी और मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं और पब्लिक को भी इस बार कुछ नया चाहिए। 

कहा जा रहा है कि कांतारा 2 की शूटिंग अगस्त की 27 तारीख से शुरू होने वाली है. प्री प्रोडक्शन का काम तो काफी दिनों पहले से शुरू हो गया था अब शूटिंग टाइम है. उम्मीद की जा रही है कि कांतारा 2 की शूटिंग 4-5 महीनों में निपट जाएगी और इस साल के अंत-अंत तक एडिटिंग का काम पूरा हो जाएगा 

कांतारा 2 की कहानी 

कांतारा 2 की कहानी में दर्शकों को फ्लैशबैक में ले जाया जाएगा, हो सकता है कि इस बार ऋषभ शेट्टी इस फिल्म में ना दिखें क्योंकी यह प्रीक्वल है. और ऋषभ शेट्टी तो अपने पिता की तरह गायब हो चुके हैं. जो Kantara 3 की गुंजाईश को छोड़ देता है. कांतारा 2 की कहानी की बात करें तो इसमें शिवा के गायब हुए पिता के बारे में बताया जा सकता है या फिर पंजुरली देव के इस गांव में पधारने की कहानी दिखाई जा सकती है. 

Tags:    

Similar News