Kanguva Pre Release Collection: रिलीज से पहले ही Suriya की Kanguva ने 500 करोड़ कमा लिए!

Kanguva Pre Release Collection: Suriya Sivakumar की फिल्म Kanguva का Teaser आया तो दर्शक पगला गए;

Update: 2023-07-24 08:47 GMT

Kanguva Collection Before Release: साऊथ सुपरस्टार Suriya Sivakumar की नई फिल्म Kanguva का टीजर तो आपने देख ही लिया होगा। Kanguva कोई Pan India फिल्म नहीं है बल्कि यह एक Pan World मूवी है जो थिएटर्स में रिलीज होने के बाद बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने का पोटेंशियल रखती है. Kanguva कुछ-कुछ Vikings और 300 जैसी फिल्मों की फीलिंग्स देती है. इसमें कोई शक नहीं है कि कंगूवा एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी मगर इस फिल्म ने तो रिलीज के पहले ही भारी-भरकम कलेक्शन कर लिया है 

Kanguva Theatrical Rights और Kanguva Non Theatrcial Rights ने 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. यह फिल्म Suriya और Kanguva Director Siva के सिनेमा करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. 

Kanguva Director: सूर्या 42 के डायरेक्टर शिवा हैं, जिन्होंने Siruthai, Veeram, Vedalam, Vivegam, Viswasam और Annaatthe जैसी कई सुपरहिट फिल्मे दी हैं

Kanguva Cast: इस फिल्म में साऊथ के सिनेमा स्टार सूर्या (Surya/Suriya) और दिशा पटानी है. Kanguva Production House: UV Creations and Studio Green

Kanguva Budget: 350 करोड़ 

Kanguva Collection Before Release 

कहा जा रहा है कि Suriya की Kanguva ने रिलीज से पहले ही 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. 

  • Kanguva OTT Rights के लिए Amazon Prime ने 80 करोड़ रुपए दिए हैं 
  • Kanguva Hindi Theatrical Rights के लिए PEN Studios ने 100 करोड़ रुपए दे दिए हैं 
  • Kanguva Tamil Theatrical Rights के लिए 60 करोड़ रुपए चुकाए गए हैं 
  • Kanguva Non Theatrical Rights बेचकर ही मेकर्स ने 125 करोड़ कमाए हैं 
  • Kanguva Music Rights के लिए 40 करोड़ दिए गए हैं 
  • Kanguva South Digital Rights बेचकर मेकर्स ने 80 करोड़ कमाए हैं 







Tags:    

Similar News