शाहरूख के बेटे Aryan Khan के साथ भागी काजोल की बेटी Nysa Devgn? जानिए!

बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी रही शाहरूख-काजोल के बेटा-बेटी को लेकर होने लगी चर्चा.;

Update: 2022-02-07 15:44 GMT

Bollywood News: बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी रही शाहरूख-काजोल के बेटा-बेटी को लेकर जब करण जौहर के एक चैट शो में सवाल किया गया तो शाहरूख और काजोल के जबाब सुनकर हर कोई दंग रह गया।

दरअसल बॉलीवुड में अगर बेहतरीन जोड़ियों की बात की जाए तो शाहरुख और काजोल की जोड़ी को लोगों ने हमेशा प्यार दिया। फिल्म इंडस्ट्री के फिल्मी सफर पर शाहरुख खान और काजोल का नाम हमेशा रहा है। दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किए है। दोनों की जोड़ी को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

सवाल ऐसा आर्यन और न्यासा भागे तो?

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण का एक वीडियों वायरल हो रहा है। जिसमें काजोल, शाहरुख और रानी मुखर्जी एक साथ नजर आ रहे हैं। शो में करण जौहर काजोल से पूछते हैं कि आज से 10 साल बाद अगर आर्यन और न्यासा भाग जाते हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा?

इस पर हंसते हुए काजोल कहती हैं, दिलवाले दूल्हा ले जाएंगे, यह सुन शाहरुख कहते हैं कि मुझे जोक समझ में नहीं आया, मुझे तो इस बात का डर है कि अगर काजोल मेरी रिश्तेदार बन गईं तो...सोच भी नहीं सकता। शाहरुख की इस बात को सुनकर काजोल और रानी मुखर्जी हंसने लगती हैं।

Tags:    

Similar News