जिया की बहन करिश्मा का खुलासा, बताया- मै 16 साल की थी और टेबल के पास स्ट्रैपी टॉप पहने झुकी थी, तो साजिद ने मेरी ब्रा देखकर कहा- 'ओह She Wants s*x'
'Big Boss 16' का आगाज हो गया है. ऐसे में साजिद खान का नाम आने से लोग गुस्से में है.;
Jiah Khan sister Karishma
'Big Boss 16' का आगाज हो गया है. ऐसे में साजिद खान का नाम आने से लोग गुस्से में है. वही आरोपी साजिद खान को लेकर सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है. बता दे की साजिद खान के ऊपर कई एक्ट्रेस और मॉडल के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था. जिसमे सलोनी चोपड़ा, मंदाना करीमी, अहाना कुमरा सहित कई एक्ट्रेस है. बताते चले की हाल ही में एक बार फिर बवाल मच गया है. जिसमे एक्ट्रेस जिया खान की बहन करिश्मा ने अपने साथ हुए बुरे अनुभवों की पूरी कहानी बताई. चलिए जानते है सच्चाई...
बता दे की जिया खान की बहन करिश्मा ने 'Death In Bollywood' में किस्सा शेयर करते हुए बताया की जब वो 16 साल की थीं तब 'मुझे याद है जब मैं अपनी बड़ी बहन के साथ साजिद खान के घर जाया करती थी। मुझे याद है कि मैं किचन टेबल के आसपास थी और उस समय में 16 साल की रही होउंगी। मैंने सिर्फ एक स्ट्रैपी टॉप पहना हुआ था और टेबल पर झुकी हुई थी।
वह मुझे दूर से घूर रहे थे और कहा 'ओह शी वॉन्ट्स s*x' और यह सुनते ही मेरी बहन जिया तुरंत मेरे बचाव में कूद पड़ीं और कहा, नहीं, आप क्या बोल रहे हैं। उन्होंने कहा- देखो जिस तरह से वह बैठी है। मेरी बहन ने कहा- नहीं, मेरी बहन इनोसेंट है, वह छोटी है, उसे नहीं पता कि वह क्या चाहती है। और फिर वहां से तुरंत बाहर निकल आए।'