Jawan Vs The Nun 2: शाहरुख़ की जवान से भुतही फिल्म नन 2 का क्लैश होगा! कौन जीतेगा?
Jawan Vs The Nun 2: शाहरुख़ की जवान 7 सितंबर तो Nun 2 8 सितंबर को रिलीज हो रही है;
Jawan Vs Nun 2: Shahrukh Khan की Jawan 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है, अबतक इस दिन कोई दूसरी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही थी लेकिन अब Hoollywood की बड़े प्रोडक्शन हॉउस की बड़ी फ्रैंचाइज़ी वाली फिल्म का Jawan से क्लैश हो रहा है. Warner Bros ने अपनी अपकमिंग हॉरर मूवी The Nun 2 की डेट लॉक कर दी है.
Jawan 7 सितंबर को तो The Nun 2 8 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. देखा जाए तो SRK का क्रेज इंडिया सहित कुछ ही गिने-चुने देशों में है लेकिन The Nun पूरी दुनिया में शुमार है. ये उन्ही फिल्म का हिस्सा है जिसमे The Conjuring, The Annabel जैसी फ़िल्में बनी हैं. अब Jawan की Worldwide Collection में इसका असर पड़ सकता है.
Jawan Vs The Nun 2
The Nun 2 असल में The Conjuring Universe का पार्ट है. यह ऐसी फिल्म फ्रैंचाइज़ी है जिसे देखकर कई लोगों की मौत हो चुकी है. The Nun Part 1 2018 में रिलीज हुई थी और अब इस फिल्म की दूसरी किश्त 8 सितंबर को रिलीज होने वाली है. ‘द नन 2’ में उस प्रीस्ट के बचपन की कहानी दिखाई जाएगी, जब उसे स्कूल में अजीब शक्तियां महसूस होने लगी. उन घटनाओं का उसके आज से क्या कनेक्शन है, यही फिल्म में दिखाया जाएगा.
The Nun 2 Trailer
देखा जाए तो The Nun 2 और Pathaan दोनों ही फ़िल्में इंडिया में अच्छा कलेक्शन कर सकती हैं. क्योंकी 28 सितंबर के पहले कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हो रही है. 28 सितंबर को Salaar और The Vaccine War रिलीज होने जा रही है जिनके आगे शायद Jawan टिक न पाए.