Jawan Trailer Release Date: SRK की जवान का ट्रेलर इसी महीने रिलीज होने वाला है, डेट नोट कर लो
Jawan Trailer Release Date: शाहरुख़ खान की जवान का ट्रेलर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की रिलीज वाले दिन होगा;
Jawan Trailer Release Date: इस साल SRK की टोटल तीन फ़िल्में रिलीज होनी थी, जिसमे से एक पठान (Pathaan) रिलीज हो गई, अब इसके बाद शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की Jawan और Dunki बाकी है. SRK की जवान 2 जून को रिलीज होने वाली है और Jawan Trailer इसी महीने रिलीज किया जाएगा।
सलमान खान और शाहरुख़ खान की दोस्ती ऐसी है जिसके फैंस कसीदे पढ़ते हैं. करण-अर्जुन और Tiger-Pathaan की इस जोड़ी से फैंस काफी प्रभावित हैं. जब पठान रलीज हुई थी तो उसमे सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का ट्रेलर रिलीज हुआ था और जब किसी का भाई किसी की जान रिलीज हो रही है तो Jawan Trailer रिलीज हो रहा है
जवान का ट्रेलर कब रिलीज होगा
लोग ऐसा अंदाजा लगा रहे हैं कि जवान का ट्रेलर ईद वाले दिन यानी सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के रिलीज वाले दिन रिलीज होगा, क्योंकि सलमान की इस फिल्म का ट्रेलर शाहरुख़ की पठान के साथ रिलीज हुआ था. हालांकि Bollywood Hungama की रिपोर्ट कहती है कि ऐसी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. फिर भी हो सकता है कि इस फिल्म का ट्रेलर सलमान खान की फिल्म के साथ रिलीज हो.
जवान की बात की जाए तो 30 मार्च को फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है, सिर्फ 2 गाने शूट करने बाकि हैं जो 15 मार्च तक पूरा हो जाएगा। मेकर्स का मानना है कि 10 मई तक सब कुछ कम्प्लीट हो जाएगा और सब कुछ सही रहा तो जवान 2 जून को रिलीज हो जाएगी। जाहिर है फिल्म की रिलीज डेट नजदीक है और अगर मेकर्स ने जवान के ट्रेलर लॉन्च के लिए ईद और किसी की भाई किसी की जान वाला दिन चुना तो इससे बड़ा प्रमोशनल इवेंट दोबारा नहीं मिलेगा