Jawan Story Leak: मूवी आने से पहले ही शाहरुख़ खान की फिल्म जवान की कहानी लीक, फटाफट यहाँ से देखे
Jawan Story Leak: फैंस इस बात से काफी नाराज हैं कि IMDB ने जवान के पूरे PLOT को पब्लिक कर दिया है;
Jawan Story Leak: साऊथ सिनेमा के फिल्म निर्देशक एलटी कुमार और शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म जवान की कहानी लीक हो गई है. फिल्मों की रेटिंग देने वाली वेबसाइट IMDB ने ये कारनामा किया है. SRK के फैंस इस बात से काफी नाराज भी हैं कि IMDB ने Jawan के पूरे सस्पेंस को अपनी वेबसाइट में लिख डाला है. लोगों का कहना है कि जब पूरी कहानी IMDB ने ही बता दी है तो फिर Jawan को देखने में वो मजा नहीं रह जाएगा।
IMDB ने जवान का प्लाट लीक कर दिया
आरोप है कि IMDB ने SRK की Jawan की कहानी का पूरा प्लाट ही अपनी वेबसाइट में कॉपी कर दिया है. यानी फिल्म की बेस स्टोरी लोगों को मालूम हो गई है. फैंस का कहना है कि बेचारे फिल्म मेकर्स हर चीज़ छुपा-छुपा कर सकते हैं लेकिन IMDB उनकी पूरी गोपनीयता को भंग कर देता है मतलब फिल्म की कहानी की बता देता है.
IMDB ने जवान की क्या कहानी बताई
IMDB की वेबसाइट में Jawan फिल्म की कुछ डिटेल्स दी गई हैं. जैसे फिल्म का निर्माता कौन हैं, कास्ट क्या है, कब रिलीज होगी। इसी के साथ जवान का थोड़ा सा डिस्क्रिप्शन है. इसी डिस्क्रिप्शन को लोग Jawan का Plot मान रहे हैं.
IMDB ने लिखा- ''एक आम आदमी को ऐसी गलती की सज़ा मिलती है, जो उसने की ही नहीं. ये घटना उस व्यक्ति को कैसे प्रभावित करती है और वो इससे कैसे उबरता है? वो उन लोगों से कैसे निपटता है, जिन्होंने उसे इस झमेले में फंसाया?''
देखा जाए तो IMDB ने जवान की कहानी नहीं लिख दी है, मगर पब्लिक को लगता है कि यही फिल्म की बेस लाइन है जो IMDB ने लीक कर दी है.
जवान रिलीज डेट
Jawan Release Date: जवान की शूटिंग जारी है, लेकिन रिलीज डेट काफी पहले अनाउंस हो गई थी. बता दें कि ये फिल्म इसी साल 2 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी