Jawan Prevue Review: SRK फैंस जवान का प्रिव्यू अपने रिस्क में देखें! कहीं पागल ना हो जाएं
Jawan Prevue Review: जवान का प्रिव्यू आयाम जनता पगला गई, ऐसा शाहरुख़ खान तो पहले कभी नहीं देखा;
Jawan Prevue Review: शाहरुख़ खान की नई फिल्म जवान का धमाकेदर प्रिव्यू रिलीज हो गया है, लेकिन SRK फैंस से गुजारिश है कि वो Jawan Prevue को अपने रिस्क में देखें। हो सकता है कि आप ख़ुशी से पागल हो जाए! क्योंकी इससे पहले आजतक ऐसा Shahrukh Khan आपने पहले कभी देखा नहीं होगा। ऐसा लगता है कि Atlee Kumar ने इस बार ठान ही लिया है कि वो आधी आबादी को इस कदर दीवाना बना देना चाहते हैं कि दूसरे एक्टर्स की फ़िल्में उन्हें पसंद ही ना आए, अगर Jawan Prevue इतना बावली है तो Jawan Trailer क्या होगा बॉस...
बाकी बातें बाद में पहले Jawan Prevue देखिये
''मैं कौन हूं कौन नहीं, पता नहीं। मां को किया वादा हूं, मैं अधूरा इरादा हूं. मैं अच्छा हूं बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं. ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं.''
''जब मैं विलन बनता हूं ना... तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता''
ये दोनों डायलॉग्स अब हर SRK फैंस का सोशल मीडिया बायो बनने वाले हैं. मतलब Jawan Prevue तो बाजा फाड़ दिया है. क्या BGM, क्या एक्शन और क्या ही शाहरुख़ खान का लुक सब कुछ किलर है
Jawan Prevue Review Hindi:
Jawan Prevue में सबसे अच्छी बात ये है कि 2.11 सेकेंड के वीडियो में आपको शाहरुख़ खान के कई वेरिएंट्स देखने को मिल जाते हैं लेकिन अंत तक पता नहीं चल पाता है कि इस फिल्म की कहानी क्या है? पहले लगता है कि SRK कोई पुलिस अफसर हैं फिर लगता है कि शाहरुख़ कोई आर्मी मैन है, फिर लगता है कि इनका कुछ अपना पर्सनल मिशन है लेकिन अंत में देखने को मिलता है कि शाहरुख़ खान तो कोई साइको विलन है.
Jawan Prevue देखकर एक चीज़ समझ में जरूर आती है कि SRK के पास लड़कियों की एक टीम है जो उनके मिशन में साथ हैं. Jawan का वो मिशन क्या है ये तो 7 सितंबर को ही पता चलेगा।
इस मामले में Atlee Kumar की तारीफ बनती है क्योंकी उन्होंने शाहरुख़ खान से साथ वो सब किया है जो करने से हर हैंडसम एक्टर डरता है. Atlee Kumar ने SRK को टकला कर दिया है. और इस लुक में King Khan बहुत डेंजर आदमी लग रहे हैं. अंत में SRK ने जो 'आपको हमारी कसम लौट आइये' गाने में डांस स्टेप किए हैं वो सीन तो सबसे मजेदार है.
Jawan में SRK के अलावा Nayantara हैं फिल्म में Deepika Padukone का गेस्ट अपीयरेंस है और और और अपने फेवरेट Vijay Sethupathi तो हैं ही. Atlee ने पूरे Prevue में सिर्फ शाहरुख़ पर फोकस किया है यानी उन्होंने अभी अपने पूरे पत्ते नहीं खोले हैं. हो सकता है कि Jawan Trailer में विजय सेतुपति के किरदार का थोड़ा ब्रीफ देखने को मिले
Jawan कमाल की फिल्म होने वाली है, और इसकी पूरी संभावना है कि ये फिल्म SRK के लिए सबसे चैलेंजिंग भी रही होगी। खबर है कि Jawan Trailer को Tom Cruise की Mission Impossible के साथ अटैच किया गया है जो 12 जुलाई को रिलीज हो रही है.