Jawan New Release Date: शाहरुख़ खान की फिल्म पोस्टपोंड हो गई! जवान की नई रिलीज डेट जान लो
Jawan New Release Date: कहा जा रहा है कि जवान में VFX का काफी काम बाकी है जो इतना जल्दी पूरा नहीं हो सकता;
Jawan New Release Date: शाहरुख़ खान के फैंस के लिए बुरी खबर है. SRK की अपकमिंग फिल्म जवान की रिलीज डेट पोस्टपोंड हो गई (Jawan's release date has been postponed) है. Jawan की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई थी ऐसे में VFX का काफी काम बचा हुआ है. जो इतना जल्दी नहीं निपटाया जा सकता कि फिल्म को 2 जून के दिन रिलीज किया जा सके
जवान पोस्टपोंड
SRK की जवान 2 जून को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म में VFX का ढेर सारा काम बाकी है जिसे 20-25 दिनों में पूरा नहीं किया जा सकता। इसी लिए मेकर्स अब फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना चाहते हानि और नई डेट की तलाश कर रहे हैं.
दरअसल फिल्म में VFX का काम भी लगभग हो गया था मगर SRK और फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार को मजा नहीं आया. मेकर्स ने सोचा बुरे VFX के साथ फिल्म को रिलीज करने से अच्छा है इसे पोस्टपोंड कर देना। बता दें कि इस फिल्म के VFX पर SRK की कंपनी Red Chillies कर रही है.
जवान की नई रिलीज डेट
अब मेकर्स के सामने नई रिलीज डेट तय करने की टेंशन है. क्योंकी 16 जून को आदिपुरुष रिलीज हो रही है. और अगर आदिपुरुष के आसपास फिल्म रिलीज हुई तो दोनों फिल्मों के मेकर्स को नुकसान होगा। मेकर्स चाहते हैं कि जवान को 29 जून के दिन रिलीज किया जाए लेकिन इस दिन कार्तिक और कियारा आडवाणी स्टारर 'सत्य प्रेम की कथा' रिलीज़ हो रही है. जवान या तो 29 जून को रिलीज होगी या फिर जुलाई के किसी भी शुक्रवार को रिलीज हो जाएगी। लेकिन अगस्त तक इसे नहीं खिंचा जाएगा क्योंकी अगस्त में रणबीर कपूर की एनिमल, विवेक अग्निहोत्री की वैक्सीन वॉर, सनी देओल की गदर 2 और रजनीकांत की जेलर रिलीज हो रही है.