Jawan Cast Fee: जवान के लिए शाहरुख़ ने कितने पैसे चार्ज किए? विजय सेतुपति ने कितनी फीस ली?
Jawan Actors Fee: शाहरुख़ खान ने जवान के लिए कितने पैसे लिए जानकर आप माथा पकड़ लेंगे;
Jawan All Actors Fee: शाहरुख़ खान स्टारर और एटली कुमार डायरेक्शनल फिल्म जवान बहुत बड़ी हिट होने वाली है. इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपने बजट का तीन गुना कलेक्शन कर लिया है. SRK की Jawan का बजट 250 करोड़ रुपए है जिसमे से बड़ा हिस्सा तो सिर्फ एक्टर्स की फीस देने में लग गया है. लेकिन ये रकम पहले ही वसूल हो गई है. जवान के सभी राइट्स लगभग 700 करोड़ रुपए में बिके हैं.
शाहरुख़ खान ने जवान के लिए कितने पैसे लिए
Shahrukh khan Fee For Jawan: कहा जा रहा है कि शाहरुख़ खान ने जवान फिल्म में काम करने के लिए 100 करोड़ रुपए लिए हैं. लेकिन समझ में परे बात ये है कि शाहरुख़ खान अपने ही प्रोडक्शन में बनी फिल्म के लिए फीस क्यों लेंगे। बल्कि फिल्म से जितनी कमाई होगी वो Red Chillies Entertainent के पास ही जाएगी।
विजय सेतुपति ने जवान के लिए कितने पैसे चार्ज किए
Vijay Sethupathi Fee For Jawan: जवान में विजय सेतुपति ने विलन का रोल किया है. उन्होंने इस फिल्म फिल्म के लिए करीब 21 करोड़ रुपए लिए हैं
नयनतारा ने जवान के लिए कितनी फीस ली
Nayantara Fee For Jawan: इस फिल्म में SRK की हीरोइन का रोल नयनतारा कर रही हैं. उन्हें इस फिल्म में काम करने के बदले 11 करोड़ रुपए मिले हैं
सुनील ग्रोवर ने जावन के लिए कितनी फीस ली
Sunil Grover Fee For Jawan: सुनील ग्रोवर ने जवान में काम करने के लिए 75 लाख रुपए चार्ज किए हैं
योगी बाबू ने जवान के लिए कितनी फीस ली
Yogi Babu Fee For Jawan: साऊथ फिल्म इंडस्ट्री के नामी एक्टर योगी बाबू भी जवान का हिस्सा हैं उन्होंने इस फिल्म के लिए 50 लाख रुपए लिए हैं
इन सब के अलावा सान्या मल्होत्रा और प्रियमणि ने 2 और 1 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. बता दें की जवान 7 सिंतबर को रिलीज होने जा रही है.