Jawan Budget: शाहरुख़ खान की जवान का बजट कितना है, SRK ने जवान के लिए कितना चार्ज किया?
What is the budget of Shahrukh Khan's Jawan, how much did SRK charge for Jawan: शाहरुख़ खान ने जवान के लिए कितनी फीस ली?;
Jawan Budget: शाहरुख़ खान स्टारर और एटली द्वारा निर्देशित फिल्म जवान (Jawan) जून में रिलीज होने वाली है. फिल्म की शूटिंग भी कम्प्लीट हो गई है. खास बात ये है कि इस फिल्म में भी SRK और दीपिका पादुकोण का डांस देखने को मिलने वाला है. और सबसे एक्साइटिंग बात तो ये है कि जवान में अल्लू अर्जुन का भी इम्पोर्टेन्ट रोल है जो SRK के साथ ही फिल्माया गया है. जवान के बजट के बारे में भी डिटेल्स रिवील हो गई हैं.
जवान का बजट
Jawan Movie Budget: जवान फिल्म में काफी अव्वल दर्जे के VFX का इस्तेमाल हो रहा है. इसी लिए इस फिल्म का बजट भी भारी भरकम है. फिल्म में VFX का काम शाहरुख़ खान की कंपनी Red Chillies ही कर रही है. बताया गया है कि जवान का बजट 220 करोड़ रुपए है, बता दें की जवान की कहानी एटली कुमार ने ही लिखी है और इस फिल्म का निर्देशन मभी खुद एटली ही कर रहे हैं
जवान की कास्ट
Jawan Cast: इस फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, और अल्लू अर्जुन कैसे एक्टर्स हैं. पहले कहा जा रहा था कि अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म में कैमियो करने से मना कर दिया मगर बाद में यह खुलासा हुआ कि अल्लू अर्जुन ने तो कबका अपना शूट पूरा कर लिया है
जवान का प्रोड्यसर
Jawan Producer: इस फिल्म की प्रोड्यूसर गौरी खान हैं. यानी फिल्म में जितना पैसा लगा है वो SRK की बेटर हाफ गौरी खान ने ही लगाया है. मतलब फिल्म से होनी वाला पूरा प्रॉफिट मन्नत ही जाने वाला है
जवान के लिए शाहरुख़ खान की फीस
SRK Fee For Jawan: SRK कभी फिल्मों में काम करने के लिए फीस नहीं लेते, बल्कि वह पार्टनरशिप करते हैं. जैसे 50-50% या 60-40%. तो SRK की कमाई फिल्म की कमाई पर डिपेंड करती है. वैसे ही इस फिल्म में पैसा गौरी खान का लगा है. ऐसे में शाहरुख़ खान प्रॉफिट ले या ना लें पैसा तो उन्ही के घर में जाना है.