Salman Khan है पहले से कमिटिड ? खुद बताई सच्चाई
Salman Khan पहले से कमिटिड है इसका खुलासा खुद उन्होंने कर दिया है.;
मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सुपरस्टार है. इन्होने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मे दी है. सलमान खान अक्सर रिलेशनशिप को लेकर चर्चे में छाए रहते है. हाल ही में कयास लगाया जा रहा है की एक्टर पहले से ही रिलेशनशिप में आ चुके हैं. जिसका खुलासा खुद उन्होंने कर दिया है. बता दे की बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के ग्रैंड फिनाले के दौरान शहनाज गिल ने सलमान खान से कुछ ऐसा पुछा लिया जिसका अंदाज़ा किसी को नहीं था.
शहनाज गिल को पंजाब की कैटरीना भी कहा जाता है. और एक्ट्रेस शहनाज़ सलमान खान के बेहद करीब मानी जाती है. शहनाज सलमान से कहती हैं कि सर आप खुश रहो बस. इसके बाद वह कहती हैं कि सॉरी मैं ज्यादा तो नहीं बोल गई. इसके बाद शहनाज कहती हैं कि सिंगल ज्यादा अच्छे लगते हो. इस पर सलमान कहते हैं कि अच्छा है, हो जाऊंगा तो ज्यादा अच्छा लगूंगा. शहनाज इसके बाद सलमान को कहती हैं कि अच्छा कमिटिड हो? इस पर सलमान खान कहते हैं हां.सलमान खान ने नेशनल टीवी पर अपने कमिटिड होने की बात कह दी है इसके बाद उनके फैंस जरुर चौंक गए होंगे. अब सभी के मन फिर से सलमान के रिलेशनशिप को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.