Is Kanguva Based On Real Story: Suriya की फिल्म कंगूवा सच्ची घटना पर आधारित है?

Is Kanguva Based On Real Story: कहा जा रहा है कि सूर्या की कंगूवा फिल्म असली कहानी पर आधारित है

Update: 2023-08-02 11:12 GMT

Is Kanguva Based On True Story: साऊथ के सुपर स्टार सूर्या (Surya/Suriya) की नई फिल्म सूर्या Kanguva Teaser जारी हुआ और इधर लोग पगला गए. फिल्म में दिशा पटानी (Disha Patani) भी हैं लेकिन दिशा से ज़्यादा इंट्रेस्टिंग है कंगूवा की कहानी (Story Of Kanguva). जब सेKanguva का टीजर आया है लोग सिर्फ दो सवाल कर रहे हैं पहला कंगूवा कब रिलीज होगी (Kanguva Release Date) और दूसरा क्या कंगूवा सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है (Is Kanguva Based On Reality) हम आपको दोनों के उत्तर देंगे

क्या कंगूवा सच्ची घटना पर आधारित है

Kanguva Based On Real Story: बिलकुल है,कंगूवा  की कहानी तमिल के इतिहास से जुडी हुई है. पुराने समय में तमिलनाडु का नाम तमिलाकम हुआ करता था और वर्तमान समय के तमिलनाडु, केरल, पुड्डुचेरी, लक्ष्द्वीप के साथ आंध्रप्रदेश और कर्नाटक से मिलकर बना था. जैसे नार्थ इंडिया में प्राचीन राजा थे 'अशोक और समुद्रगुप्त' वैसे ही तमिलाकम के शासक का नाम था 'वेल पारी'. जो वेलीर साम्राज्य (velir kingdom) के वंशज थे. 

जिस तरह पृथ्वीराज चौहान के दोस्त थे कवि चंद बरदाई जिन्होंने ही पृथ्वीराज रासो की रचना की, वैसे ही तमिलाकम के शासक 'वेल पारी' के दोस्त भी कवि ने जिनका नाम था 'कबीलार'(Kabilar). कबीलार ने भी सम्राट वेल पारी के ऊपर काव्य की रचना की थी जिसका नाम है 'पुराणानुरू' ('Purananuru').

'पुराणानुरू' में तमिलाकम के सम्राट वेल पारु की जीवनी काव्य के रूप में लिखी गई है. जिसमे बताया गया है कि वह बड़े पराक्रमी थे, दयालु थे वगैरह-वगैरह। लेकिन इस काव्य में ऐसी कहानी का भी उल्लेख था जिसकी फिल्म तो बननी ही चाहिए थी.

Story Of Kanguva Film 

राजा वेल पारी के साम्राज्य में 300 गांव आते थे, उस वक़्त चोल, चेरा और पंड्या साम्राज्य का विकास हो रहा था. ये लोग बहुत खतर्नाट्क टाइप के शासक थे. लेकिन वेल पारी ने इन चोल, चेरी और पंड्या साम्राज्य के राजाओं और सेना के आगे घुटने नहीं टेके, बल्कि इन्हे लड़ने की ठान ली. पारी ने अपने दोस्त कबीलार को दूत बनाकर तीनों सेनाओं के पास भेजा और वहां जाकर कवि कबीलार ने कहा-

तुम्हें लगता है कि पारी की पहाड़ी को जीत सकते हो. तुम्हारे हाथी हर पेड़ से बंधे हुए हैं. तुम्हारे रथ पूरे मैदान में फैले हैं. तुम उसे लड़कर नहीं जीत पाओगे. वो अपनी तलवार गिराकर हार नहीं मानेगा.

कंगूवा किस नॉवेल पर आधारित है

Kanguva Based On Which Novel: असल में कंगूवा फिल्म एक प्रसिद्द नॉवेल पर आधारित है. उस नॉवेल का नाम है 'वेल पारी' (Vēl Pāri) और Vel Pari के लेखक हैं एस वेंकटेसन (S. Venkatesan). बहुत फेमस नॉवलिस्ट हैं उन्हें कई अवार्ड मिले हैं. एस वेंकटेसन की नॉवेल 'वेल पारी' (Vēl Pāri) उसी काव्य 'पुराणानुरू' ('Purananuru') पर बेस्ड है जिसे राजा वेल पारी के दोस्त कबीलार ने लिखी थी.


Tags:    

Similar News