Indian Rapper Badshah: रैप करते-करते बादशाह की फूली सांसें, इस गंभीर बीमारी का हुए शिकार
फेमस सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) ने एक शो के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए बताया की उन्हें साँस फूलने की बीमारी हो गई थी.;
Indian Rapper Badshah: फेमस सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने गाए है. रैपर बादशाह के रैपिंग की पूरी दुनिया दीवानी है. हाल ही में बादशाह (Badshah) ने अपनी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जो वाकई में चौका देने वाला है.
बताया अपना दर्द
एक शो (Badshah Panting Badshah Stage Performance) के दौरान बादशाह (Badshah) ने बताया की लॉकडाउन के दौरान उनका वजन बहुत बढ़ गया था. मुझे उस दौरान अहसास होने लगा की मेरी साँस फूलने लगी है. मात्र 15 मिनट के शो में मेरी सांसे जवाब देने लगती थी.
इस गंभीर बीमारी का हुए थे शिकार
बादशाह (Badshah) ने बताया की 'मैं स्लीप एपनिया' (Badshah sleep apnea) से पीड़ित था. ये बहुत ही खतरनाक बीमारी है. मुझे खर्राटों की एक बड़ी समस्या थी.