IIFA 2022: ऐश्वर्या रॉय के साथ भरे इवेंट में अभिषेक बच्चन ने कर दी ऐसी हरकत, मचा बवाल

IIFA 2022: ऐश्वर्या रॉय के साथ भरे इवेंट में अभिषेक बच्चन ने कर दी ऐसी हरकत, मचा बवाल! Abhishek Bachchan did such an act in an event filled with Aishwarya Roy, created a ruckus;

Update: 2022-06-07 05:34 GMT

IIFA 2022: Aishwarya Rai Bachchan Abhishek Bachchan Video! आईफा 2022 में बॉलीवुड के बड़े छोटे सितारे मौजूद रहे है. इस बीच बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस Aishwarya Rai को देखने लायक था. ऐश्वर्या पहले से भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थी. 'अबू धाबी में आयोजित 22वें अवार्डस' में Abhishek Bachchan और ऐश्वर्या रॉय पहुचे थे. इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ डांस करने लगी और खुशी से माहौल में एक अलग ही रौनक आ गई.

अवॉर्ड शो के दौरान अभिषेक को डांस करते हुए देखा गया और 'हैप्पी न्यू ईयर' के 'इंडिया वाले' और 'दासवी' के 'मचा मचा' जैसे गानों पर, जो कि काफी शानदार रहा. अभिनेता बाद में मंच से नीचे आए और उन्हें अपने परिवार ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ डांस किया. इस दौरान अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस देख ऐश्वर्या में भी हाई एनर्जी आ गई और वो बैठे-बैठे जबरदस्त अंदाज में झूमती दिखाई दीं.


ऐश्वर्या-आराध्या को किया KISS

आइफा के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में अभिषेक बच्चन को सफेद शेरवानी में देखा जा सकता है, ऐश्वर्या और आराध्या को उनके साथ स्टेप्स मैच करते हुए सामने की लाइन में बैठे थी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान डांस करते करते अभिषेक बच्चन आराध्या और ऐश्वर्या को फ्लाइंग किस भी करते दिखे.


Tags:    

Similar News