Aishwarya Rai की सुंदरता देख बहक गए थे Hrithik Roshan, कर डाला था बड़ा कांड, फिर मांगी थी माफ़ी
Aishwarya Rai की सुंदरता देख बहक गए थे Hrithik Roshan, कर डाला था बड़ा कांड, फिर मांगी थी माफ़ी! Hrithik Roshan was stunned by Aishwarya Rai's beauty, had done a big scandal, then had to apologize
Aishwarya Rai बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. ऐश्वर्या ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी है. ऐश्वर्या की सुंदरता के दीवाने देश ही नहीं विदेश में भी है. ऐश्वर्या राय दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल है. आज भी बॉलीवुड में उनसे सुन्दर कोई एक्ट्रेस नहीं है. ऐश्वर्या की सुंदरता का कोई भी मुकाबला नहीं है. ऐश्वर्या को प्राकृतिक तौर पर जो सुंदरता मिली है. उसे अन्य एक्ट्रेस पाने के लिए सारा जोर लगा देती है फिर भी उन्हें सिर्फ नाकामयाबियां ही मिलती है. आज हम आपको ऐश्वर्या रॉय और मशहूर एक्टर Hrithik Roshan से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे है. जिसमे ऋतिक ने ऐश्वर्या के साथ एक गंभीर हरकत कर दी थी जिसके बाद उन्हें माफ़ी मांगनी पडी थी.
Aishwarya Rai की सुंदरता को जब Hrithik Roshan ने देखा तो उन्हें लगा ये सिर्फ एक दिखावा है. ऐश्वर्या रॉय सुन्दर होने का ढोंग करती है. ऋतिक रोशन ऐश्वर्या को सिर्फ प्लास्टिक ब्यूटी समझते थे. उन्हें लगता था की ये सब प्लास्टिक है ऐश्वर्या रॉय देखने में सुन्दर नहीं है.
Aishwarya Rai के साथ Hrithik Roshan ने फिल्म धूम-2 में काम किया था. इस दौरान जब ऐश्वर्या रॉय को उन्होंने पास से देखा तो उन्हें अहसास हुआ की वो गलत थे. ऐश्वर्या हार्ड वर्कर के साथ-साथ नेचुरल ब्यूटी भी है. वो प्लास्टिक ब्यूटी नहीं है. इस बात का खुलासा खुद ऋतिक रोशन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.