Krrish 4 को लेकर Hrithik Roshan और पापा राकेश रोशन में सहमति नहीं बन रही?

Hrithik Roshan चाहते हैं कि Krrish 4 का डायरेक्शन कोई Hollywood का डायरेक्टर करे लेकिन Rakesh Roshan खुद इस फिल्म को निर्देशित करना चाहते हैं;

Update: 2023-04-18 11:33 GMT
Krrish 4 को लेकर Hrithik Roshan और पापा राकेश रोशन में सहमति नहीं बन रही?
  • whatsapp icon

Krrish 4 Director: ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Krrish 4 की स्क्रिप्ट भी पूरी नहीं हुई है फिर भी इस फिल्म का भयंकर बज बना हुआ है. कुछ दिन पहले दावा किया गया था कि Krrish 4 का डायरेक्शन War और Pathaan के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) करेंगे मगर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने इस बात का खंडन कर दिया है. 

गौरतलब है कि राकेश रोशन अपने बेटे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के लिए कृष 4 की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. उन्होंने कहा है कि Krrish 4 में हम कुछ ऐसा करने वाले हैं जो आजतक किसी Hollywood फिल्म में भी अटेम्प्ट नहीं किया गया है.  सिद्धार्थ आनंद द्वारा कृष 4 के डायरेक्शन को लेकर जुड़े सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया है. जिससे फैंस को हैरानी हुई है 

कृष 4 को लेकर क्या बोले राकेश रोशन 

राकेश रोशन से पुछा गया ' क्या कृष 4 का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं' इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ये तो पहली बार है जब मैं ऐसा कुछ सुन रहा हूं। वहीं एक सोर्स ने बात करते हुए कहा- ये सुनने में ही बहुत बुरा लग रहा है। इस सीरीज की सारी फिल्मों को राकेश रोशन डायरेक्ट करते आए हैं। तो फिर इस फिल्म के साथ क्या कुछ बदल जाएगा। 

उन्होंने आगे कहा- अभी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, जैसे ही स्क्रिप्ट फाइनल होती है फिल्म को अनाउंस कर दिया जाएगा। Krrish 4 का निर्देशन मैं ही करूँगा 

ऋतिक क्या चाहते हैं 

कुछ दिन पहले ऐसी खबर आई थी कि ऋतिक रोशन कृष को ग्लोबल लेवल पर प्रेजेंट करने के लिए किसी Hollywood डायरेक्टर को Krrish 4 में निर्देशन का काम देना चाहते हैं. इसके लिए वह अमेरिका भी गए थे. लेकिन इसके बाद सिद्धार्थ आनंद के कृष 4 निर्देशित करने की बात सामने आई. सिद्धार्थ आनंद पहले  भी ऋतिक के साथ WAR जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म दे चुके हैं और वह ऋतिक की Fighter को भी निर्देशित कर रहे हैं. ऐसे में Krrish 4 को लेकर ऋतिक और पापा राकेश के बीच मतभेद की स्थति बनी हुई है 

Tags:    

Similar News