Amrita Singh और पिता Saif Ali Khan के लड़ाई के बीच कैसा बीता Sara Ali khan का बचपन? सारा ने किया बड़ा खुलासा
Amrita Singh और पिता Saif Ali Khan के लड़ाई के बीच कैसा बीता Sara Ali khan का बचपन? सारा ने किया बड़ा खुलासा! How was Sara Ali Khan's childhood between Amrita Singh and father Saif Ali Khan's fight? Sara made a big disclosure;
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और पहली पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) के किस्से जगजाहिर है. 1991 में शादी करने के बाद 2004 में दोनों सितारे अलग हो गए थे. इन दोनों की शादी कुल 13 साल ही चली थी. सैफ और पूर्व पत्नी अमृता सिंह के दो बच्चे बेटी सारा अली खान (Sara Ali khan) जो बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. और बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) जो हाल ही में बॉलीवुड में कदम रखने के पूरा प्रयास कर रहे है. हाल ही में सारा अली खान ने अपने बचपन से जुड़ा कुछ किस्सा बताया है. उन्होंने बताया की कैसे अमृता और सैफ की लड़ाई के बीच उनका बचपन कैसा बीता था उसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है.
एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने खुलासा करते हुए बताया की उनकी माता-पिता एक दूसरे से साथ खुद नहीं थे और तलाक लेने के बाद अलग घरों में शिफ्ट हुए तो वे पहले से कहीं ज्यादा खुश रहने लगे. इंटरव्यू में सारा कहती हैं, 'मुझे याद है, मेरी मां जिन्हें मैने 10 सालों तक कभीं हंसते, खिलखिलाते नहीं देखा था वो अचानक से बेहद खुश और खूबसूरत हो चली थीं. अब उनमें वो उत्साह दिखाई देखा था जिसकी वो असल में हकदार थीं'.
सारा अली खान के अनुसार, 'मैं क्यों दुखी हूं, जब मेरे दो पेरेंट्स दो अलग-अलग घरों में रहकर खुश हों'. सारा आगे कहती हैं कि, 'मेरी मां अब छोटी-छोटी चीजों पर जोक क्रैक करती हैं, हंसती हैं, मैने इतने सालों तक यह सबकुछ मिस किया है. उन्हें वापस से ऐसे हंसते मुस्कुराते देखना काफी अच्छा अनुभव है'. आपको बता दें कि अमृता से तलाक लेने के बाद सैफ ने साल 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली थी.