शाहरुख़ खान ने पठान के लिए कितने पैसे लिए? Pathaan के लिए किस एक्टर ने कितनी फीस चार्ज की?
शाहरुख़ खान ने पठान के लिए कितनी फीस ली (How much did Shahrukh Khan charge for Pathan) पठान के लिए किस एक्टर ने कितने पैसे लिए (Which actor charged how much for Pathaan?);
Pathaan All Actors Fee: बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन में वापसी हो रही है. यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही पठान (Pathaan) Spy Universe का हिस्सा है. इस फिल्म में SRK के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और विलन के रूप में John Abraham) नज़र आने वाले हैं. पठान एक हाई बजट फिल्म है और इस फिल्म को करने के लिए एक्टर्स ने भी फीस की हाई डिमांड की है. आइये जानते हैं पठान के लिए शाहरुख़ खान ने कितनी फीस ली (How Much SRK Charge For Pathaan) और जानते हैं कि पठान के लिए सभी एक्टर्स को कितनी फीस मिली
पठान के लिए शाहरुख़ ने कितना चार्ज किया
Shahrukh Khan Pathaan Fee: कहा जा रहा है कि शाहरुख़ खान ने पठान के लिए 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है (Shahrukh Khan Charge 100 cr For Pathaan). रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स को पठान के लिए SRK की ही जरूरत थी. और SRK को कमबैक करने के लिए एक ग्रैंड फिल्म प्रोजेक्ट चाहिए था. फिर भी शाहरुख़ ने पठान के लिए 100 करोड़ रुपए की फीस ली है. हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं हुई है
दीपिका पादुकोण ने पठान के लिए कितना चार्ज किया
Deepika Padukone Fee For Pathaan: रिपोर्ट्स की माने तो पठान के लिए दीपिका पादुकोण ने 15 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं
जॉन अब्राहम ने पठान के लिए कितनी फीस ली
John Abraham Fee For Pathaan: कहा जा रहा है कि SRK के अपोजिट विलन का किरदार निभाने के लिए जॉन अब्राहम ने अपने रोल के लिए पूरे 20 करोड़ रुपए लिए हैं
पठान का बजट कितना है
Pathaan Budget: मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो पठान का बजट 250 करोड़ है. यानी बजट का आधा हिस्सा तो इन तीनों स्टार्स की फीस में ही खत्म हो गया है.