Honey Singh पर किडनैपिंग और मारपीट के आरोप! रैपर ने कहा- मानहानि का केस करूंगा

Honey Singh accused of kidnapping and assault: Yo Yo Honey Singh पर एक इवेंट एजेंसी ने मारपीट के आरोप लगाए हैं;

Update: 2023-04-21 09:36 GMT

Honey Singh accused of kidnapping and assault: बॉलीवुड रैपर यो यो हनी सिंह इस समय बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं, एक इवेंट एजेंसी के मालिक ने Honey Singh पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इन आरोपों पर Yo Yo Honey Singh का भी बयान सामने आया है और उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. 

हनी सिंह पर किडनैपिंग और मारपीट के आरोप 

विवेक रवि रमण नाम के एक शख्स ने कहा कि हनी सिंह की टीम ने उन्हें एक होटल में जबरजस्ती बंधक बनाया और उनके साथ 2 दिन तक मारपीट करते थे. विवेक ने मुंबई के BKC पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है मगर अबतक FIR नहीं  लिखी गई है 

इसके जवाब में हनी सिंह ने इंस्टाग्राम में पोस्ट लिखकर सफाई दी है. रैपर ने कहा- मेरे खिलाफ हुई शिकायत और आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. शिकायतकर्ता और मेरी कंपनी के बीच कोई कनेक्शन नहीं है. जैसा कि मीडिया सुबह से दिखा रही है. मुंबई वाले शो के लिए मुझे ट्राइब-वाइब नाम की प्रतिष्ठित कंपनी ने एंगेज किया था, जो बुक माय शो की सिस्टर कंपनी है. जितने समय के लिए भी हमें परमिशन मिली थी, उतनी देर मैंने परफॉर्म किया. बाकी सारे आरोप फर्ज़ी हैं और मेरी छवि खराब करने के मकसद से किए जा रहे हैं. मेरी लीगल टीम ऐसे लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की तैयारी कर रही है. 

हनी सिंह पर मारपीट के आरोप का पूरा मामला 

विवेक फेस्टिविनिया म्यूजिक फेस्टिवल नाम के इवेंट कंपनी के मालिक हैं. 15 अप्रैल को उन्होंने Yo Yo Honey Singh 3.0 by Festivina नाम का म्यूज़िक फेस्टिवल ऑर्गनाइज़ किया. इवेंट वाले दिन वेंडर्स से पेमेंट को लेकर उनकी बहस हो गई. शो टिकट सेलिंग के पैसे सेलिंग पार्टनर्स देने वाले थे जो नहीं दिए गए. पैसा नहीं मिला तो विवेक ने इवेंट कैंसिल कर दिया और बुलाए गए सभी आर्टिस्ट्स को इन्फॉर्म कर दिया की शो कैंसिल हो गया है. हनी सिंह का क्रू इस बात से नाराज हो गया. 

विवेक ने बताया कि- मुझे हनी सिंह और उनके क्रू मेम्बर्स में शामिल रोहित छाबड़ा, अक्षत जैसवाल, राहुल जैसवाल, इंदरजीत सुनील, निखिल, अरविंदर खेर, अरुण कुमार और अक्षय मेहरा ने धमकाया, मारा और किडनैप किया. मुझे किडनैप कर के सफेद फॉर्चूनर गाड़ी से MMRDA से सहर के JW मेरियट ले जाया गया. वहां मुझपर मुक्कों, लातों से हमला किया गया. गैरकानूनी ढंग से मुझे अगले दो दिनों तक वहां बंद रखा गया. 



Tags:    

Similar News