हॉलीवुड डायरेक्टर ने राजामौली से कहा- आप प्लीज महाभारत पर फिल्म बनाइये

Hollywood director Request Rajamouli To Make a Film on Mahabharata: RRR देखने के बाद वो हॉलीवुड डायरेक्टर्स राजामौली के दीवाने हो गए हैं जिनके पीछे दुनिया दीवानी है;

Update: 2022-11-09 11:18 GMT

Hollywood director Request Rajamouli To Make a Film on Mahabharata: डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR को जब दुनिया ने देखा तो निर्देशक की क्रिएटिवि और सोच को लेकर कायल हो गई. जिन हॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर्स के पीछे दुनिया पागल हैं अब वोही फिल्म निर्देशक राजामौली के दीवाने हो गए हैं. HCA Awards 2022 तक जाने वाली और 1st रनरअप बनने वाली फिल्म RRR की कमाई विदेशों में अभी भी जारी है. 

 ना सिर्फ पब्लिक बल्कि हॉलवुड के बड़े नामी फिल्म निर्देशक राजामौली के फैन हो गए हैं, अब विदेशी फिल्म प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर और नामचीन एक्टर्स राजामौली के साथ काम करने का सपना देखने लगे हैं. हाल ही में एक कनैडियन फिल्म डायरेक्टर ने Rajamouli से वो रिक्वेस्ट कर दी है जिसे पूरा होते पूरी दुनिया देखना चाहती है 

Mary Harron Request Rajamouli To Make a Film on Mahabharata:

डायरेक्टर Mary Harron जिन्होंने American  Psycho और Notorious Bettie Page जैसी शानदार फ़िल्में बनाई हैं वो एसएस राजामौली से मिलने पहुंचे और उनसे एक बड़ी रिक्वेस्ट कर दी. उन्होंने RRR की जमकर तरीफ की और बाद में कहा सर आप प्लीज महाभारत पर फिल्म बनाइये 

Mary Harron Rajamouli से RRR  की New York स्क्रीनिंग में मिले थे. जहां उन्होंने राजामौली से कहा- माइए महाभारत को स्टेज में कई बार देखा है. यह वाकई एक खूबसूरत कहानी है. लेकिन बीच में यह बोरिंग थी मगर जब मैंने आपकी फिल्म देखी जो महाभारत नहीं है मगर मैंने उसे देखकर सोचा कि अगर महाभारत इस तरह बनाई जाए तो क्या होगा? आप महाभारत फिल्म बनाइये प्लीज। 

राजामौली बनाएंगे महाभारत पर फिल्म 

Rajamouli Will Direct Mahabharat Film: Mary Harron की रिक्वेस्ट पर राजामौली ने कहा मैं बिलकुल इसपर काम करुगा, मैं इसे बड़ा और बेहतर बनाऊंगा, मैं बिलकुल इंडियन स्टोरीज को दुनिया के सामने लाना चाहता हूं. महाभारत मेरा बहुत पुराना ड्रीम प्रोजेक्ट है लेकिन इसे बनाने में  मुझे काफी वक़्त लगने वाला है. इस सागर में उतरने के लिए मुझे कुछ समय की जरूरत है. इससे पहले मैं महाभारत पर काम करूं मैं 3-4 दूसरी फ़िल्में रिलीज करना चाहता हूं. 

Tags:    

Similar News