History Of Oscar Award: कैसे शुरू हुआ ऑस्कर अवार्ड्स, पहला ऑस्कर अवार्ड किसे मिला था? जानें पूरा इतिहास

How Oscar Awards started, who got the first Oscar Award: Oscar Award को फिल्म जगत का सबसे बड़ा पुरुस्कार माना जाता है

Update: 2023-03-11 09:00 GMT

History Of Oscar Award: इस समय पूरी दुनिया में Oscar Fever चल रहा है. जहां देखो वहां 95th Oscar Award की चर्चा हो रही है. और चर्चा हो भी क्यों नहीं? इस बार Oscars 2023 में भारत की तीन फ़िल्में अलग-अलग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुई हैं जिसमे RRR के नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का टाइटल मिलना पक्का है. क्योंकि इस अवार्ड फंक्शन में जूनियर NTR और रामचरण मिलकर इस गाने में लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं. 

Hollywood हो या Bollywood जिस किसी को भी Oscar Award मिलता है वो पूरी दुनिया में जाना जाता है. यह फिल्म जगत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरुस्कार है. हालांकि यह सिर्फ Hollywood फिल्मों के लिए शुरू किया गया था मगर बाद में Oscars में पूरी दुनिया की फिल्मों को भी शामिल किया जाना शुरू किया गया. आइये ऑस्कर अवार्ड का इतिहास जानते हैं. 

ऑस्कर अवार्ड्स का इतिहास 

Oscar Academy Award को सबसे पहले 1927 में मोशन पिक्चर्स इंडस्ट्री के 36 लोगों ने शुरू किया था. MGM Studios के हेड लुइस बी मेयर (Louis b mayer) और उनके तीन गेस्ट एक्टर्स कॉनरेड नागेल, डायरेक्टर फ्रेड निबोलो और प्रोड्यूसर फीड बीट्सों ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को फायदा पहुंचाने के लिए एक ग्रुप बनाने का प्लान किया था. 

11 जनवरी 1927 को अमेरिका के लॉस एंजिल्स के एम्बेस्डर होटल में डिनर पार्टी हुई थी. इसमें पार्टी में 36 लोग शामिल हुए थे. और संगठन बनाने के प्रस्ताव पर बात शुरू हुई थी. उस डिनर में जॉर्ज कोहेन, जैसे मेयर, डॉग्लकस फेयरबैंक्सर, केडरि‍क गि‍ब्बं‍स, मेरी पि‍कफोर्ड, जेस्सेह लस्कीय, सेसि‍ल और इरविंग थालबर्ग बी डेमि‍ले, सि‍द ग्राउमेन शामिल हुए थे. 

इसके बाद 11 मई 1927 को बिल्ट मोर होटल में एकेडमी को राज्य द्वारा NGO के रूप में चार्टर की अनुमति मिली थी. और इसके बाद एक पार्टी ऑर्गनाइज की गई थी जिसमे 300 मेहमानों में से 230 ने 100 डॉलर देकर एकेडमी की मेंबरशिप ली थी. थॉमस एडिसन को भी उसी रात एकेडमी की पहली मानद सदस्यता के सम्मानित किया गया था. 

पहला ऑस्कर अवार्ड कब हुआ था 

16 मई 1929 को पहला ऑस्कर एकेडमी अवार्ड का आयोजन हॉलीवुड रुज्वेलटु होटल में हुआ था. होटल के ब्लॉसम रूम में 270 लोग शामिल हुए थे. यह एक पेड इवेंट था जिसकी टिकट की कीमत 5 डॉलर थी. इस कार्यक्रम में 1927 से लेकर 1928 बनी फिल्मों से जुड़े 15 लोगों को ऑस्कर अवार्ड दिया गया था. 

किन फिल्मों को मिलता है ऑस्कर अवार्ड 

ऑस्कर अवार्ड पाने के लिए किसी भी फिल्म को अमेरिका के 6 मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों लॉस एंजिल्स,  न्यूयॉर्क, शिकागो, इलिनोयस,  मियामी, फ्लोरिडा और अटलांटा, जॉर्जिया, में से कहीं भी एक जगह कमर्शियल सिनेमाघरों में दिखाई गई हो. और फिल्म 40 मिनट से ज्यादा बड़ी होनी चाहिए.  

Tags:    

Similar News