Heart Of Stone: Alia Bhatt की पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ़ स्टोन' कब रिलीज होगी
Heart Of Stone Release Date: इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस गैल गैडोट (Gal Gadot) के साथ नज़र आने वाली हैं;
Heart Of Stone Release Date In India: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ़ स्टोन की शूटिंग पूरी हो गई है, इस फिल्म में लीड रोल वंडर वीमेन का रोल करने वाली सुपरस्टार गैल गैडोट (Gal Gadot) कर रही हैं. गैल गैडोट के साथ आलिया भट्ट ने सेल्फी लेते हुए Heart Of Stone फिल्म की शूटिंग कम्प्लीट होने की जानकारी फैंस को दी है.
Alia Bhatt With Gal Gadot: आलिया भट्ट ने हार्ट ऑफ़ स्टोन की शूटिंग पूरी होने के बाद क्रू मेंबर्स और एक्ट्रेस गैल गैडोट के साथ अपनी सेल्फी शेयर की, आलिया ने लिखा कि "हार्ट आफ स्टोन तुम मेरे दिल में हो। गल गैडोट और मेरे निर्देशक टॉम और पर को थैंक यू । जेमी डोर्नन मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं.
आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म
Heart Of Stone आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म है, इस फिल्म में DC की फिल्मों में Wonder Women का रोल करने वालीं एक्ट्रेस गैल गैडोट और जेमी डोर्नन लीड रोल में हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट का भी अहम रोल है, पूरी फिल्म आलिया के इद्र-गिर्द ही घूमती है. हार्ट ऑफ़ स्टोन एक एक्शन फिल्म है जिसमे आलिया भट्ट ने भी लाजवाब एक्शन स्टंट्स किए हैं.
कब रिलीज होगी हार्ट ऑफ़ स्टोन
Heart Of Stone Release Date: हार्ट ऑफ़ स्टोन के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं, इस लिए यह फिल्म थिएटर्स में नहीं बल्कि Netflix में रिलीज होगी, हाल ही में तो फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है. फ़िलहाल नेटफ्लिक्स ने भी हार्ट ऑफ़ स्टोन के रिलीज के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. ऐसा अनुमान है कि Heart Of Stone इस साल के अंत या फिर 2023 के शुरुआत में रिलीज हो जाएगी।