Happy Birthday Karishma Kapoor: आपके बदन में आग लगा देगी करिश्मा कपूर की ये Kiss सीन
Happy Birthday Karishma Kapoor: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपना 48 वां जन्मदिन आज मन रही है. इस मौके पर फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे है.;
Happy Birthday Karishma Kapoor: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) आज 48 वां जन्मदिन मना रही है. करिश्मा के जन्मदिन के मौके पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे है. 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से जुड़ा किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे है जो शायद ही आपको पता होगा. करिश्मा कपूर के बर्थडे के मौके पर आज उन्हें गूगल में Happy birthday karishma kapoor, hbd karishma kapoor, karishma kapoor birthday, karishma kapoor birthday celebration, karisma kapoor birthday, karisma kapoor Photos, karisma kapoor Pics, karisma kapoor Movies सहित कई कीवर्ड से सर्च किया जा रहा है. बता दे की एक समय ऐसा था जब एक्ट्रेस अपने बोल्ड सीन को लेकर चर्चे में आई थी. इस सीन को आज भी याद किया जाता है. 7 मिनट के इस KISS सीन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.
बता दे की 1996 में आई फिल्म राजा हिंदुस्तानी बॉक्स ऑफिस की सबसे कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. इस फिल्म में करिश्मा कपूर और आमिर खान के बीच यह हसीना हादसा हुआ था. कहा जाता है कि यह बॉलीवुड में पर्दे पर सबसे लम्बा किस था. यह फ़िल्म इस हॉट किसिंग सीन के चलते भी चर्चा में आ गई थी.
करिश्मा कपूर ने बताया था कि उस सीन को शूट करते वक्त उनकी हालत बेहद खराब थी. उस एक किसिंग सीक्वेंस को को शूट करने में 3 दिन लग गए थे. करिश्मा ने बताया था कि उस सीन का सेट ऊटी में लगा था. वहां कड़ाके की ढंड थी. उसके साथ ही बारिश भी करवाई जा रही थी. करिश्मा ने बताया कि इतनी कड़ाके की ठण्ड में सुबह सात बजे के करीब भीगते हुए वह सीन शूट हुआ था. करिश्मा के मुताबिक इतना लंबा किसिंग सीन ऐसी विषम परिस्थितियों में शूट करना उनके लिए बेहद मुश्किल रहा था.