Hanu Man Release Date: आदिपुरुष से बेहतर होगी प्रशांत वर्मा की हनु मान! रिलीज डेट नोट कर लो
Prashant Verma की HanuMan अगस्त में रिलीज होने वाली है. दावा है कि हनु मान फिल्म दर्शकों को Adipurush की तरह निराश नहीं करेगी;
Prashant Verma HanuMan Release Date: 600 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष ने तो पब्लिक का दिमाग खराब कर दिया। फिल्म में हनुमान जी के कैरेक्टर को ऐसी भाषा बोलते हुए दिखाया गया जो भगवान के भक्तों से बर्दाश्त नहीं हुआ. लेकिन हनुमान भक्तों के लिए एक सुपरहीरो फिल्म रिलीज होने वाली है. जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में हनुमान जी के पात्र के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और ये फिल्म दर्शकों को आदिपुरुष की तरह निराश नहीं करेगी
हम तेलगु फिल्म निर्देशक प्रशांत वर्मा (Prashant Verma) की अपकमिंग फिल्म हनु मान (Hanu Man) या फिर कहें हनु मैन की बात कर रहे हैं. जो कि एक सुपरहीरो फिल्म है जिसमे हीरो के अंदर महाबली बजरंगबली की शक्तियां आ जाती हैं.
- Hanu Man Director- Prashant Verma
- Hanu Man Cast: इस फिल्म में तेजा सज्जा (Teja Sajja), अमृता अय्यर , वरलक्ष्मी सरथकुमार , राज दीपक शेट्टी और विनय राय जैसे कलाकार हैं
- Hanu Man Production House: Primeshow Entertainment
- Hanu Man Budget: हनु मैन का बजट लगभग 75 करोड़ हो गया है, क्योंकी इस फिल्म के VFX पर बहुत काम हुआ है
Hanu Man Teaser Hindi
हनु मैन फिल्म की कहानी
Story Of Hanu Man: प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित और तेजा सज्जा स्टारर हनु मान/ हनु मैन फिल्म के टीजर को देखकर समझ आता है कि इस फिल्म में हनुमंथु नाम के किरदार को भगवान हनुमान की शक्तियां मिल जाती हैं. वो शक्तियां जो हजारों सालों ने समंदर की गहराइयों में अपने असली हकदार का इंतजार कर रही हैं. इस शक्ति का नाम 'हनुमान का रक्त रत्न' है.
हनु मैन इंडिया की पहली सुपरहीरो पैन इंडिया मूवी है. जो हनुमान जी की शक्तियों से इंस्पायर्ड है. यह एक काल्पनिक फिल्म है जिसमे इंडियन माइथॉलजी को जोड़ा गया है.
HanuMan Release Date: पहले यह फिल्म 12 मई को रिलीज होने वाली थी. दर्शकों को Hanu Man का कांसेप्ट बहुत पसंद आया था लेकिन इसके VFX को लेकर शिकायतें हो रही थीं. जिसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म के VFX पर काम करना शुरू किया। कहा जा रहा है कि इस 75 करोड़ की बजट वाली फिल्म के VFX 600 करोड़ की Adipurush से ज्यादा अच्छे होंगे। हनु मान अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी