Jawan Teaser कब आएगा पता चल गया! प्रमोशन शुरू करने की तैयारी में मेकर्स
Jawan Teaser Release Date: शाहरुख़ खान की जवान का टीजर रिलीज होने वाला है, फिल्म को रिलीज होने में 2 महीने बचे हैं;
Jawan Teaser Release Date: शाहरुख़ खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का SRK फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पहले ये फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन VFX का काम बाकी रहने से इसकी डेट को सितंबर तक खिसका दिया गया. इस बीच Shahrukh Khan के चाहने वालों के लिए गुड़ न्यूज़ आई है. Jawan Teaser रिलीज होने वाला है. अभी फिल्म को रिलीज होने में 2 महीने का समय है फिर भी जवान का प्रमोशन बड़े लेवल पर शुरू करने की तैयारियां होने लगी हैं.
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि- शाहरुख खान और एटली ‘जवान’ के टीज़र को ग्रैंड लेवल पर लॉन्च करने वाले हैं. ये अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल लॉन्च होने वाला है. टीज़र देखकर लोग बौरा जाएंगे. शाहरुख ऐसे अवतार में दिखेंगे जैसा फैन्स ने पहले कभी नहीं देखा.
Jawan Teaser Release Date
रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान का टीजर 7 जुलाई को रिलीज किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि टीजर में SRK का एक्शन और लुक देखने के बाद फैंस से फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार करना बर्दाश्त के बाहर हो जाएगा। फैंस का मानना है कि जवान पठान से ज्यादा बड़ी हिट फिल्म साबित होगी।
Jawan Release Date
जवान फिल्म के पोस्टर और अनाउंसमेंट वीडियो में SRK के कैरेक्टर ने अपने पूरे चेहरे को पट्टी से डंका हुआ है. फैन्स के मुताबिक फिल्म के विलेन ने शाहरुख के पिता वाले किरदार को जला दिया है. जिसका वो बदला लेने वो जा रहा है. इसीलिए चेहरे पर पट्टी बंधी है. वीडियो में दिखता है कि ये किरदार यूरोप में रह रहा है. Northern Lights दिखती हैं. वीडियो के अंत में वो इंडिया में नज़र आता है. अब इसके आगे की कहानी 7 जुलाई को और उसके बाद पूरी कहानी 7 सितंबर को ही पता चलेगी