Good News: दूसरी बार माँ बनने जा रही अनुष्का शर्मा? अस्पताल में चेकअप कराते फोटो वायरल

Good News: दूसरी बार माँ बनने जा रही अनुष्का शर्मा? अस्पताल में चेकअप कराते फोटो वायरल! Anushka Sharma going to become a mother for the second time? Viral photo doing checkup in hospital;

Update: 2022-06-16 09:11 GMT

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जाने माने सितारे है. हाल ही में दोनों सितारे मालदीव में छुट्टियां मनाने गए थे. वहां से वापस लौटकर दोनों एक साथ मुंबई के अस्पताल में दिखे थे. वीडियो वायरल होने के बाद अनुष्का  और विराट के फैंस ने अंदाज़ा लगाना शुरू कर दिया. ज्यादातर लोगो का कहना है की एक्ट्रेस दूसरे बच्चे की माँ बनने जा रही है. फिर इसके बाद अनुष्का को फैंस के द्वारा बधाई दी जाने लगी.  

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले  अनुष्का और विराट को मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के बाहर देखा गया था. बता दे की जब अनुष्का की पहली बेटी हुई थी. तब भी वो ऐसे ही स्पॉट की गई थी. यही नहीं अनुष्का और विराट के साथ डॉक्टर भी नजर आ रहे है.  



जब इस खबर की बारीकी से पता चला की अनुष्का प्रेग्नेंट नहीं हैं दरअसल अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट के पास गई थीं. 


Tags:    

Similar News