गुड न्यूज़! 43 साल के करीना कपूर तीसरी बार बनी मां? जानिए पूरी सच्चाई....

Kareena Kapoor Becomes Mother For The Third Time: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) तीसरे बार माँ बन गई है. लम्बे समय से उनके प्रेग्नेंट होने की खबरे सामने आ रही थी.;

Update: 2024-02-13 11:48 GMT

Kareena Kapoor Becomes Mother For The Third Time: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) तीसरे बार माँ बन गई है. लम्बे समय से उनके प्रेग्नेंट होने की खबरे सामने आ रही थी. करीना कपूर और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के 2 बच्चे तैमूर और जेह है. वही अब तीसरे बच्चे के साथ करीना कपूर की एक तस्वीर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है की एक्ट्रेस ने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है. चलिए जानते है इस वायरल फोटो की पूरी सच्चाई...

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही खबरें आईं कि करीना तीसरी बार माँ बन गई है.

सैफ अली खान के चार बच्चे हैं. पहली पत्नी अमृता सिंह से दो और बच्चे हैं, सारा अली खान, और इब्राहिम अली खान हैं और करीना के साथ शादी के बाद भी उनके दो बच्चे हैं, तैमूर अली खान और जेह अली खान. 2021 में बेबो ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है.

ये है सच्चाई

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के तीसरे बार माँ बनने की खबरे पूरी तरह फ़र्ज़ी है. किसी ने फोटो शॉप की मदद से इस फोटो को एडिट करके वायरल किया था. करीना कपूर के अभी 2 ही बच्चे है जिनके नाम जेह और तैमूर है. 

Tags:    

Similar News