अरबाज खान को रिझाने के लिए इस तरह कपड़े पहने नजर आई गर्लफ्रेंड जॉर्जिया, लोगो ने कहा- मलाइका तो गई
अरबाज़ खान अपने से 25 साल छोटी एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को डेट कर रहे है.;
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से तलाक के बाद अरबाज खान (Arbaaz Khan) खुद को खुश रख रहे है. आपको बता दे की एक्टर अरबाज़ खान अपने से 25 साल छोटी एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को डेट कर रहे है. अरबाज खान के साथ रिश्ते के बाद जॉर्जिया काफी सुर्खियों में रहती है. वही एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज़ को देख सभी हैरान रहते है. जॉर्जिया इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है.
जॉर्जिया का जबरदस्त लुक
जॉर्जिया को नए रूप में देख सभी हैरान है. वही एक्ट्रेस अरबाज़ खान को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बताते चले की जार्जिया शॉर्ट वन ड्रेस पहने पार्टी लुक में दिखाई दे रही है. जार्जिया बेहद हॉट लग रही हैं. जॉर्जिया ने बालों को कर्वी वॉल्यूम देकर खोला हुआ है. एक्ट्रेस को कातिलाना हालत में देख तरह-तरह के रिकेशन दे रहे है.
फैंस का कहना है कि अरबाज को अरबाज... मलाइका भी जॉर्जिया के इस बोल्ड लुक को देखती रह जाएंगी. वही दूसरे यूजर्स ने कहा की मलाइका तो गई. वही तीसरे ने कहा की जल्द ही शादी कर लो.