Gadar 2 Trailer Release Date: सलमान की KKBKKJ के साथ रिलीज होगा गदर 2 का टीजर!

Gadar 2 Trailer Release Date: Gadar 2 का टीजर रिलीज उसी दिन होगा जिस दिन किसी का भाई किसी की जान रिलीज होगी;

Update: 2023-04-19 09:28 GMT

Gadar 2 Teaser Release Date: सनी देओल और गदर फिल्म के फैंस के लिए बढ़िया खबर है, गदर 2 का टीजर जल्द रिलीज होने वाला है. वो भी उस दिन जिस दिन सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज होगी। यानी सलमान खान के साथ सनी देओल फ्री वाला ऑफर है. 

पहले ऐसी चर्चा की थी कि KKBKKJ के रिलीज वाले दिन फिल्म शुरू होने से पहले शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) का टीज रिलीज होगा। क्योंकी Pathaan की रिलीज वाले दिन सलमान की KKBKKJ का टीजर रिलीज हुआ था. लेकिन यह सिर्फ अफवाह थी. किसी का भाई किसी की जान फिल्म के साथ Gadar 2 के टीजर को अटैच कर दिया गया है. 

Gadar 2 Teaser 

21 अप्रैल के दिन किसी का भाई किसी की जान रिलीज होगी, जो लोग इस फिल्म को सिनेमाहॉल देखने जाएंगे उन्हें ग़दर 2 का टीजर देखने को भी मिल जाएगा। लेकिन इसे Youtube में कब आउट किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं है. फिर भी आप टेंशन मत लीजियेगा 21 अप्रैल को बिना थिएटर जाए हम आपके लिए ग़दर 2 के टीजर का प्रबंध कर देंगे 

तो जवान का टीजर कब आएगा 

जवान का टीजर सल्लू भाई की फिल्म के साथ नहीं रिलीज होगा, क्योंकि शूटिंग हाल ही में कम्प्लीट हुई है. वैसे SRK को अपनी फिल्म का टीजर लॉन्च करने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं मिलता। खैर जवान का टीजर मई के पहले हफ्ते में रिलीज होना बताया गया है 

गदर 2 रिलीज डेट 

Gadar 2 Release Date: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है, इस बार कहानी 20 साल आगे की होगी। तारा सिंह का बेटा पाकिस्तान में फंस जाएगा और अपने बेटे को बचाने के लिए तारा सिंह पूरे मुल्क को हिला डालेगा। यह फिल्म  11 अगस्त को रिलीज होगी 





Tags:    

Similar News