Christmas Day 2021: पटौदी के नवाब और शर्मिला से लेकर सोहा ने ऐसे मनाया क्रिसमस

सोहा अली खान ने अपने पति कुणाल खेमू, बेटी इनाया और मां शर्मिला टैगोर के साथ बड़े धूम-धड़ाके से सेलिब्रेट किया क्रिसमस।;

Update: 2021-12-26 19:30 GMT

Christmas Day 2021: पूरा देश आज क्रिसमस डे (Christmas day) मना रहा है। वही बॉलीवुड (Bollywood) भला इस त्यौहार को मनाने में पीछे कैसे रह सकता है। ऐसे मौके पटौदी खानदान (Pataudi family) की बेटी और एक्टर्स रह चुकी सोहा अली खान ने अपने पति कुणाल खेमू, बेटी इनाया और मां शर्मिला टैगोर के साथ बड़े धूम-धड़ाके से सेलिब्रेट किया।

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने अभी हाल में ही अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फाइल की चंद तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह अपने पति कुणाल खेमू, बेटी इनाया तीनों एक जैसे आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं।

अपनी इंस्टा स्टोरी में चंद तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं। क्रिसमस ट्री (Christmas tree) को बेहद खूबसूरती से डेकोरेट किया गया है। वही एक तस्वीर में कुणाल खेमू ढेर सारे तोहफे लेकर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं ,तो वहीं दूसरी तरफ इनाया ने कुछ इस कदर पोज दिया।

अभिनेत्री सोहा अली खान का यह खूबसूरत क्रिसमस (Christmas) बेहद खास था क्योंकि इस मौके पर वे पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) में सेलिब्रेट करने के लिए मौजूद हैं।व हीं तीनों ने सैंटा क्लॉस (Santa claus) की टोपी पहनकर इधर- उधर घूमते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

सोहा और कुणाल ने जो कैप लगा रखी थी, उसकी एक खासियत थी कि उसमें उनके नाम लिखे थे। दोनों सर्दी के मौसम के दस्तक देने के कारण इन्होंने ट्विनिंग करते हुए येलो रंग की जैकेट भी पहनी हुई थी।

अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस मनाते हुए तस्वीरों शेयर करते हुए ,सोहा ने अपने सभी पर फैंस को क्रिसमस की बधाइयां दी है। यह तस्वीरें फ्रेंड्स को काफी अट्रैक्टिव लग रही यही वजह है कि इनकी शेयर कई तस्वीरों को जमकर लाइक मिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News