Amrita से लेकर Karishma ने डिवोर्स के बाद दोबारा से नहीं बसाया घर, जानते है आगे की लिस्ट

बॉलीवुड में अक्सर जोड़ियां बनती और टूटती रहती है।;

Update: 2022-02-23 18:45 GMT

बॉलीवुड (Bollywood) में अक्सर जोड़ियां बनती और टूटती रहती है। हालांकि इनकी शादी टूटने (Marriage break up) की वजह तो खुलकर नहीं आती है, लेकिन इनके तलाक की खबरें सुर्खियों में छाई रहती है। बॉलीवुड की कई बड़ी जोड़ियों ने एक समय बाद अपने रिश्ते को डिवोर्स देकर खत्म कर लिया, तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड की उन जोड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने हमसफर को डिवोर्स देखकर सिंगल रहना पसंद किया।



अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से सगाई तोड़ने के बाद जानी-मानी अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर (Sanjay Kapoor) के साथ शादी के सात फेरे ले लिए, वहीं 2016 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद संजय ने दूसरी शादी करके अपना घर बसा लिया लेकिन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अभी तक सिंगल ही है।



एक जमाने की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह (Amrita Singh) अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ शादी की थी और इनके दो बच्चे भी हैं ।शादी की कई सालों बाद सैफ अली खान ने अमृता को डिवोर्स दे दिया और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) से शादी कर ली। वही अमृता सिंह तलाक ले लेने के बाद सिंगल जिंदगी जीने का डिसीजन लिया।



छोटे पर्दे की बड़ी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) ने करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) तलाक लेने के बाद सिंगल रहने के ऑप्शन बेहतर समझा। वही करण अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। इन्होंने बिपाशा बसु (Bipasha Basu) से शादी कर ली है।



अभिनेत्री पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने साल 2003 में फरहान फर्नीचरवाला (Farhan Furniturewala) से डिवोर्स लेने के बाद दोबारा शादी न करके अकेले रहना पसंद किया। वही उनके पति ने लैला खान (Laila Khan) से विवाह कर लिया है।



अभिनेत्री आरती बजाज (Aarti Bajaj) का अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से जैसे ही तलाक हुआ। अनुराग कश्यप ने कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) से शादी कर ली। वही आरती बजाज ने दोबारा शादी (Marriage) ना करने का मन बनाया।

Tags:    

Similar News