Alia Bhatt की Hollywood फिल्म 'Heart Of Stone' का फर्स्ट लुक जारी, Gal Gadot और आलिया की जोड़ी जबरजस्त
'Heart Of Stone Alia Bhatt First Look: DC की सुपरहीरो फिल्मों में Wonder Women का रोल करने वालीं Gal Gadot की फिल्म Heart Of Stone में आलिया भट्ट हैं;
Alia Bhatt Heart Of Stone: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पहली Hollywood फिल्म, Heart Of Stone' (हार्ट ऑफ़ स्टोन) जल्द रिलीज होने वाली है. Heart Of Stone की लीड एक्ट्रेस Wonder Women यानी Gal Gadot हैं और उनके साथ आलिया भट्ट को काम करने के मौका मिला है. हार्ट ऑफ़ स्टोन में आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक जारी हुआ है जिसमे एक्ट्रेस गैल गैडोट के साथ जबरजस्त एक्शन करते नज़र आ रही हैं.
हार्ट ऑफ़ स्टोन
Heart Of Stone: हार्ट ऑफ़ स्टोन एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमे Gal Gadot और Alia Bhatt एक साथ नज़र आने वाली हैं. ये फिल्म Netflix में रिलीज होनी है. भारतीय हॉलीवुड फैंस आलिया भट्ट को गैल गैडोट के साथ एक्शन करते देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि फिल्म में लीड रोल Gal Gadot का है और Alia का छोटा रोल है मगर कम स्क्रीन टाइमिंग में भी आलिया भट्ट ने काफी धांसू एक्शन सीक्वेंस दिए हैं.
हार्ट ऑफ़ स्टोन में आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक
Alia Bhatt's first look in Heart of Stone: हार्ट ऑफ़ स्टोन का पहला वीडियो सामने आया है जिसमे Gal Gadot के साथ Alia Bhatt दिखाई दे रही हैं. फिल्म में आलिया एक Keya Shawan नाम की लड़की का रोल कर रही हैं. फैंस को आलिया का रोल खूब पसंद आया है. लोग आलिया को प्राइड ऑफ़ इंडियन सिनेमा कह रहे हैं. और इस फिल्म को थिएटर में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि Heart Of Stone सिर्फ और सिर्फ Netflix में ही रिलीज होगी
Heart Of Stone Release Date
Tom Harper द्वारा निर्देशित और Gal Gadot, Jamine Dornan और Alia Bhatt की Hollywood Film हार्ट ऑफ़ स्टोन अगले साल 2023 में Netflix म रिलीज होनी है