February 2022 OTT Release: अगले माह ओटीटी प्लेटफार्म पर होगा इन फिल्मों और वेब सीरीज का धमाल
February OTT 2022 Release: कोरोना संक्रमण के बीच Netflix, Prime Video जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का प्रचलन तेजी से बढ़ गया है. टीवी शोज से अधिक लोगों को वेब सीरीज पसंद आने लगी है.;
February 2022 OTT Release: कोरोना संक्रमण के बीच Netflix, Prime Video जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का प्रचलन तेजी से बढ़ गया है. टीवी शोज से अधिक लोगों को वेब सीरीज पसंद आने लगी है. फ़रवरी में कई फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज़ होने जा रही हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बता रहें हैं. अगले माह यानि फरवरी में दीपिका पादुकोण की गहराइयां तापसी पन्नू की लूप लपेटा सहित पांच वेब सीरीज और फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं. नीचे दी गई लिस्ट के हिसाब से अपनी वॉच लिस्ट तैयार कर लें.
द ग्रेट इंडियन मर्डर (The Great Indian Murder 2022)
द ग्रेट इंडियन मर्डर (The Great Indian Murder) एक थ्रिल एवं क्राइम बेस्ड वेब सीरीज है, जो 4 फरवरी 2022 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है. इस सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) में रिलीज किया जाएगा. वेब सीरीज में प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा के अलावा आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, शारिब हाशमी, अमेय वाघ, जतिन गोस्वामी, शशांक अरोरा, पाओली डैम आदि कलाकार भी दिखेंगे.
रीचर (Reacher 2022)
4 फरवरी 2022 को अमेज़न प्राइम वीडियो में वेब सीरीज 'रीचर (Reacher)' रिलीज होगी. यह एक एक्शन बेस्ड थ्रिलर ड्रामा सीरीज है. इस सीरीज में एलन रिचसन, मैल्कम गुडविन, विला फिट्जगेराल्ड, क्रिस वेबस्टर, ह्यूग थॉम्पसन, मारिया स्टीन, हार्वे गिलन, क्रिस्टीन क्रुक, क्यूरी ग्राहम, मार्क बेंडाविद, विली सी, कारपेंटर, मैक्सवेल जेनकिंस और ब्रूस मैकगिल नजर आएंगे.
गहराइयां (Gehraiyaan 2022)
11 फरवरी 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो में गहराइयां (Gehraiyaan) रिलीज होगी. रोमांटिक ड्रामा बेस्ड इस फिल्म का लोग बेसब्री से इन्तजार कर रहें हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, नसीरुद्दीन शाह, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा और रजत कपूर नजर आएंगे.
लूप लपेटा (Looop Lapeta 2022)
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लूप लपेटा (Looop Lapeta) 4 फरवरी 2022 को नेटफ्लिक्स (Netflix) में रिलीज़ होगी. तापसी पन्नू, ताहिर राज भसीन, श्रेया धनवंतरी जैसे कलाकार शामिल हैं.
आई वांट यू बैक (I Want You Back 2022)
मैनी जैसिंटो, जीना रोड्रिगेज, स्कॉट ईस्टवुड और क्लार्क बैको स्टारर वेब सीरीज आई वांट यू बैक (I Want You Back) भी फरवरी में रिलीज़ होगी. इसे रिलीज़ करने के लिए मेकर्स ने 11 फरवरी 2022 का दिन सुनिश्चित किया है. रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.