पिता धर्मेंद्र ने अपने ही बेटे सनी देओल की गर्लफ्रेंड डिम्पल कपाड़िया के साथ मना ली थी सुहागरात, आपा खो बैठे थे Sunny, मारपीट की आ गई थी नौबत

पिता धर्मेंद्र ने अपने ही बेटे सनी देओल की गर्लफ्रेंड डिम्पल कपाड़िया के साथ मना ली थी सुहागरात, आप खो बैठे थे Sunny, मारपीट की आ गई थी नौबत! Father Dharmendra had persuaded his own son Sunny Deol's girlfriend Dimple Kapadia to have a honeymoon, you were lost Sunny, the situation had come to blows;

Update: 2022-06-21 13:10 GMT

सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर है. अपने करियर में धर्मेंद्र ने कई हिट फिल्मे दी है. धर्मेंद्र को उस समय का सबसे हैंडसम एक्टर के नाम से पुकारा जाता था. उस समय करियर के पीक में होने के चलते हर एक एक्ट्रेस धर्मेंद्र के साथ काम करना सौभाग्य समझती थी. धर्मेंद्र को लेकर पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, यह किस्सा खुद से 21 साल छोटी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ किसिंग सीन और फिल्म में मौजूद सुहागरात का है. आज हम आपको धर्मेंद्र की उस फिल्म के बार में बताने जा रहे हैं जिसमें धर्मेंद्र ने अपने बड़े बेटे और अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की गर्लफ्रेंड रहीं अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ किसिंग सीन (Dharmendra Dimple Kapadia Kissing Scene) शूट किया था.

बात 1992 में आई फिल्म दुश्मन देवता की है. इस फिल्म में दूसरे स्टार्स के साथ धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में थे. फिल्म तो कुछ खास नहीं रही लेकिन इसका एक सीन लंबे समय तक सुर्खियों में बना रहा था. फिल्म के एक सीन में धर्मेंद्र को डिंपल कपाड़िया के साथ किस करते हुए दिखाया गया था. यही नहीं एक्ट्रेस के साथ धर्मेंद्र ने सुहागरात भी मनाई थी. 

बताया जाता है अपनी गर्लफ्रेंड और पिता धर्मेंद्र की इस सीन को देख सनी देओल आग बबूला हो गए थे. सूत्रों के मुताबिक पिता-बेटे में कई दिनों तक इस सीन को लेकर लड़ाई हुई थी. और बातचीत भी बंद हो गई थी. सनी और डिम्पल कपाड़िया के अफेयर ने खूब सुर्खिया बटोरी थी. कुछ समय पहले 2017 में डिंपल कपाड़िया और सनी देओल दोनों को मोनाको में देखा गया था. वायरल हुई तस्वीरों को देखकर लग रहा था जैसे कोई हॉलीवुड पर दोनों एंज्वॉय करने आए हैं. एक दूसरे के हाथ को ऐसे पकड़ा हो जैसे फिर कभी अलग नहीं होंगे.

Tags:    

Similar News